* पहले दिन 27 दिसम्बर 2025, शनिवार की शाम आयोजित समारोह में
* मुख्य अतिथि रहे श्री राजेश चौधरी, कमांडेंट आईटीबीपी शिवपुरी
* विशेष अतिथि श्री कालूराम मीना, सेकेंड इन कमांड, टेलीकॉम बटालियन आईटीबीपी शिवपुरी रहे उपस्थित
शिवपुरी। गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल, फतेहपुर रोड शिवपुरी का वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार की शाम संपन्न हुआ। पूर्ण रूप से अनुशासित एवं गरिमा के साथ आयोजित समारोह में शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक सरोकारों का प्रभावशाली प्रदर्शन बच्चों ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर वार्षिकोत्सव की थीम ‘ "स्मृति के रंग, सभ्यता के संग" ’ को विद्यार्थियों ने अपनी सजीव प्रस्तुतियों के माध्यम से मंच पर उतारा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बदलते दौर में भारतीय परंपरा, संस्कार और सांस्कृतिक चेतना के संरक्षण का संदेश दिया।
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, नाट्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
संवेदनशील विषयों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया तो बजती रहीं तालियां
नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कृष्ण जन्मोत्सव की झांकियों ने द्वापरयुग की झलक प्रस्तुत की, वहीं नशा मुक्ति पर आधारित प्रभावशाली अभिनय ने समाज को जागरूक करने का सशक्त संदेश दिया। आलम ये हुआ कि मंच पर सजीव प्रस्तुति देखकर दर्शक दीर्घा से लगातार तालियां बजती रहीं।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कीर्ति चावला ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों, बोर्ड परीक्षा परिणामों तथा विद्यालय की प्रमुख उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय को सीबीएसई हायर सेकेंडरी की मान्यता, आईएसओ प्रमाणपत्र प्राप्त है तथा विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जाता है।
मुख्य अतिथि श्री राजेश चौधरी, कमांडेंट आईटीबीपी शिवपुरी ने अपने संबोधन में विद्यालय के चहुंमुखी विकास की सराहना करते हुए कहा कि शिवपुरी जैसे शहर में शिक्षा के साथ खेल एवं अनुशासन आधारित गतिविधियों को बढ़ावा देना अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नशा मुक्ति संदेश एवं वार्षिकोत्सव की थीम को समयानुकूल एवं प्रेरणादायी बताया।
विद्यालय के चेयरमैन एम.एस. अरोरा एवं सेक्रेटरी श्रीमती एस.के. अरोरा द्वारा मुख्य एवं विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन एम. एस.अरोरा, सेक्रेटरी श्रीमती एस. के. अरोरा, डायरेक्टर श्री महिपाल अरोरा, डायरेक्टर श्रीमती नीलम अरोरा, प्राचार्या श्रीमती कीर्ति चावला, गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य कुलदीप श्रीवास्तव, विद्यालय बोर्ड के सदस्य अजेयराज सक्सेना , गुरुनानक ग्रुप ऑफ स्कूल्स का समस्त स्टाफ, विद्यार्थियों के अभिभावक, शहर के विभिन्न विद्यालयों के डायरेक्टर्स, मीडिया प्रतिनिधि, लायंस क्लब के सदस्य एवं नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अंत में विद्यालय के डायरेक्टर श्री महिपाल अरोरा ने मुख्य एवं विशेष अतिथियों, अभिभावकों तथा गुरुनानक ग्रुप ऑफ स्कूल्स के समस्त स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें