शिवपुरी। सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी में आयोजित शौर्य 2025 के अवसर पर आज दिनांक 28.12.2025 को विद्या भारती मध्य भारत प्रांत के प्रदेश संगठन मंत्री श्री निखिलेश महेश्वरी एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल के उपाध्यक्ष श्री श्रीनिवास जी राव एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमनसिंह जी राठौड़ द्वारा संयुक्त रूप से विद्याभारती में उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए वरिष्ठ अभिभाषक श्री वीरेन्द्र कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया। श्री वीरेन्द्र कुमार शर्मा वर्ष 1999 से विद्याभारती से जुडे होकर ग्रामीण शिक्षा इकाई का कार्य करते हैं। वर्तमान में वह ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला शिवपुरी के जिला अध्यक्ष हैं तथा सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी के अभिभाषक हैं। उनके निर्देशन में उक्त विद्यालय के समस्त न्यायालयीन विवाद सफल होकर समाप्त हुए हैं, परिणामस्वरूप आज विद्याभारती की ओर से शौर्य 2025 के सम्मान से उक्त अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर शहर के विशिष्ठजन पत्रकार बंधु भैया-बहन एवं उनके माता-पिता, अभिभावक उपस्थित थे। इस उपलब्धि पर मामा का धमाका डॉट कॉम के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला मामा ने अपने परम प्रिय मित्र अभिभाषक श्री वीरेन्द्र कुमार शर्मा को बधाई दी हैं।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें