शिवपुरी। शहर की पुरानी शिवपुरी स्थित वीर सावरकर कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह उसी इलाके के निवासी आरोपी प्रदीप जैन और उनके बेटे छोटू जैन ने नगर पालिका के पंप ऑपरेटर प्रेम नारायण जोशी के साथ मारपीट कर दी। पानी की सप्लाई को लेकर झगड़े की नौबत आई। जिसके बाद छोटू जैन ने गालियां देते हुए प्रेम नारायण के हाथ में सरिया दे मारा। मामले को लेकर देहात थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। प्रेम नारायण ने बताया कि आज सुबहनिर्धारित समय पर उसने प्रदीप जैन की गली में सप्लाई खोली थी। जब समय पूरा हुआ और वह बाल बदलने लगा तो प्रदीप जैन ने कुछ देर और सप्लाई खोले रखने की बात कही तो प्रेम ने सप्लाई खोल दी। जिसे बीस मिनट बाद बंद करके दूसरे इलाके की सप्लाई शुरू कर दी लेकिन इसीबीच लोगों ने बताया कि पानी नहीं आ रहा तो देखा प्रदीप जैन की गली का बाल फिर से खुला हुआ है। इसी बात पर पूछताछ की तो जैन पिता पुत्र झगड़ने लगे और बोले हम तो नल ऐसे ही खोलेंगे तू रोककर दिखा और सरिए से हमला कर दिया। बाद में प्रेम नारायण अन्य पंप ऑपरेटर के साथ देहात थाने गया और रिपोर्ट दर्ज करवाई।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें