शिवपुरी। हैप्पीडेज स्कूल के नवनिर्मित बैडमिंटन हाल में स्कूल संचालिका श्रीमती गीता दीवान के मार्गदर्शन में निखिल चौकसे द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। अतिथियों में श्रीमती अंजू शर्मा प्राचार्य, श्रीमती इंदिरा चौकसे संरक्षक कलचुरी समाज, डॉक्टर शिरश धीर, डॉ नीलांबरी चौकसे एवं शिक्षाविद् शिवा पाराशर जी उपस्थित रहे।
इस इंटर अकैडमी प्रतियोगिता में अंडर 11 एवं अंडर 15 वर्ग के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें लीग कम नॉकआउट के आधार पर 40 मैच खेले गए।
अंडर 11 वर्ग में शिवांश शर्मा एवं जक्श चौकसे ने अपने-अपने पुल के सभी मैचेज जीतकर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल में 7 साल के जक्श ने 8 साल के शिवांश को कड़े मुकाबले मैं 11 - 7 एवं 11- 9 से जीत दर्ज कर इंटर अकैडमी की under- 11 विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
*अंडर -15* सभी पूल से मेरिट के आधार पर सेमीफाइनल में खिलाड़ियों ने जगह बनाई।
*पहला सेमीफाइनल* विवेक छावड़ा एवं अर्णव शर्मा के बीच हुआ जिसमें विवेक ने 2- 0 से जीत दर्ज कर फाइनल मैं जगह बनाई ।
*दूसरे सेमीफाइनल* में अनय मित्तल का मुकाबला हिरदव हरियाणी से हुआ जिसमें अनय मित्तल ने 2- 0 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।
*फाइनल* अनय मित्तल एवं विवेक छाबड़ा के बीच हुआ ।
जिसमें अनय मित्तल ने 11- 9 एवं 15 -13 से एक संघर्षपूर्ण मुकाबले मैं जीत दर्ज कर अंडर 15 की ट्रॉफी अपने नाम की।
*सांत्वना पुरस्कार* के रूप में *मौली गुप्ता, अवनी गुप्ता, पावनी शर्मा एवं 5 साल के नक्श चौकसे* को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
*सफल मंच संचालन आर्यन अवस्थी* द्वारा किया गया,
रेफरी की भूमिका में माधवी राठौर एवं देवस्व मिश्रा रहे।
*सुविज्ञ श्रीवास्तव ,विष्णय शर्मा,लक्ष्य खटीक, अयांश धीर, विवान पटेल, हितेश पाल, देवांश चक्रवर्ती, आदित्य राजपूत, वैदिक गुप्ता, निकुंज बंसल, आर्यन जैन, अधिराज गर्ग, आरब गोयल, कृष्णा बिंदल,हर्ष गोयल,जार्विश शर्मा,शाश्वत भवेदी* आदि सभी प्रतिभागियों को अतिथि द्वारा सराहना कर शुभकामनाएं दी गई। अंत में आभार व्यक्त अकादमी संचालक द्वारा किया गया।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें