आमेर होटल के जयगढ़ लॉन में हुए मुख्य फंक्शन में हरिद्वार, नासिक, वृंदावन से आए 101 पंडितों ने फेरे और शादी की रस्में पूरी करवाईं. सुबह करीब 11:15 बजे इंद्रेश उपाध्याय मंडप में पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद सभी पंडितों से एक-एक कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद दुल्हन शिप्रा शर्मा 12 बजे गोल्डन कलर की साड़ी में मंडप में पहुंचीं. इंद्रेश उपाध्याय ने हाथ में चांदी की छड़ी लिए हुए सभी रस्में निभाईं. इससे पहले सुबह 8:30 बजे होटल की लॉबी में सेहराबंदी की रस्म हुई थी. इसके बाद बारात निकली. शाम को जयमाला और आशीर्वाद समारोह हुआ.
धीरेंद्र शास्त्री ने दूल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं दीं
इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट पर साथ में पहुंचे कवि कुमार विश्वास और बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दूल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं दीं. धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर कुमार विश्वास ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, “अब इन्हीं की बारी है.” कुमार विश्वास ने आगे कहा कि हम सभी लोग बहुत प्रसन्न हैं कि गोविंद जी की भूमि में बृज के एक लाला का ब्याह (विवाह) हो रहा है. इंद्रेश हम सभी के प्राण हैं.
धीरेंद्र शास्त्री और इंद्रेश उपाध्याय अच्छे दोस्त
बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री और इंद्रेश उपाध्याय अच्छे दोस्त और समकालीन कथावाचक हैं. धीरेंद्र शास्त्री इंद्रेश को अपना छोटा भाई मानते हैं. इंद्रेश उपाध्याय की शादी में शामिल होकर उन्होंने आशीर्वाद दिया तो दिया ही. साथ ही दूल्हे के पीछे बैठे नजर आए, जो उनकी गहरी दोस्ती और आपसी सम्मान को दर्शाता है. दोनों ‘सनातन क्रिकेट लीग’ जैसे आयोजनों में भी साथ दिखे हैं. जबकि इंद्रेश जी बागेश्वर धाम स्थित धीरेन्द्र शास्त्री जी के निवास पर साथ भोजन भी कर चुके हैं.
बता दें कि कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी में शामिल होने लिए शुक्रवार सुबह ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री और कुमार विश्वास जयपुर पहुंच गए थे. वहीं इंद्रेश उपाध्याय की शादी में शामिल होने के लिए कथावाचक देवी चित्रलेखा और भागवत प्रभु भी सुबह ही आमेर होटल पहुंच गए थे.इंद्रेश उपाध्याय को दुल्हन ने लगाई थी मेहंदी
इससे पहले, गुरुवार को मेहंदी-हल्दी की रस्म हुई थी. इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन शिप्रा शर्मा ने उनके हाथ में मेहंदी लगाई थी. इसी मौके पर इंद्रेश पहली बार अपनी दुल्हन के साथ दिखे थे. इसके बाद लगन कार्यक्रम हुआ था. रात को संगीत कार्यक्रम हुआ था. इसमें इंद्रेश उपाध्याय के माता-पिता ने डांस किया था. बॉलीवुड सिंगर बी प्राक भी जमकर नाचे थे.










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें