शिवपुरी। स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी में बैठी बिजली कंपनी को पब्लिक किस तरह गुर्राकर देख रही है इसकी नजीर आज शनिवार को शहर के बायपास रोड खंडेलवाल फैक्ट्री के पास स्थित वैशाली मैरिज गार्डन के पीछे कॉलोनी में देखने मिली जब बिजली कंपनी के कर्मचारी यहां कनेक्शन काटने पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने बिजली कंपनी की गाड़ी की चाबी छीनकर उनके साथ विवाद करते हुए मारपीट की तैयारी कर डाली। गनीमत रही की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची और लोगों से कंपनी के कर्मचारियों को बचा लिया।
बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना था कि मैरिज गार्डन को अस्थाई कनेक्शन जितने समय के लिए दिया था, वो खत्म हो गया। जिसके चलते टीम कनेक्शन काटने आज सुबह पहुंच गई। लेकिन कंपनी को ज्ञात नहीं था कि इसी कनेक्शन से कॉलोनी के लोगों ने भी कनेक्शन हैं। जिस दौरान टीम ने तार के कई टुकड़े किए कॉलोनी के लोग मौजूद नहीं थे जो अचानक आ धमके बस फिर क्या था टीम की फिटनेस होने ही वाली थी चाबी छीनी जा चुकी थी कि मामला बिगड़ते देख कोतवाली पुलिस को बुला लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाकर बिजली कंपनी की गाड़ी की चाबी दिलाकर भगाया।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें