शिवपुरी। आगामी 6 जनवरी 2026 को अमर शहीद तात्या टोपे की 208 वी जन्म जयंती है, शिवपुरी लोकसभा के सांसद व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर के सौंदर्यीकरण हेतु जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन को नगर के सभी सार्वजनिक पार्क के उचित रखरखाव और सुन्दर बनाने के निर्देश दिए हैं, 1857 में आजादी के पहले स्वतन्त्रता संग्राम में प्राणों की आहुतियां देने वाले अमर शहीद तात्याटोपे की याद में पार्क का निर्माण कराया गया है। अन्दर मूर्ति स्थापित करने के लिए प्लेटफॉर्म बनाकर अधूरा छोड़ दिया गया है।कई साल बीत जाने के बाद भी अभी तक मूर्ति स्थापित नही की जा सकी है। एडवोकेट रमेश मिश्रा का कहना है कि अमर शहीद तात्याटोपे का बलिदान शिवपुरी के लिए गोरव की बात है।
दि. 6 जनवरी को अमर शहीद तात्या टोपे की 208 वी जन्म जयंती है, और 18 अप्रैल को प्रतिवर्ष अमर शहीद तात्याटोपे के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
अभी हाल ही में संपन्न बाबा वागेश्वर महाराज की कथा में लाखों श्रद्धालुओं के मध्य आचार्य श्री धीरेन्द्र शास्त्री ने अमर शहीद तात्या टोपे का पुण्य स्मरण कर, शिवपुरी का मान देश, विदेश में बढ़ाया।
तात्याटोपे स्मारक पार्क, माता मन्दिर के पास राजेश्वरी रोड पर, अग्रसेन चौक के सामने है। पार्क के अन्दर स्टैंड (प्लेटफॉर्म) तो बनाकर तेयार कर दिया है। लगभग छह बर्ष का समय गुजर गया है लेकिन अभी तक"मूर्ति"स्थापित नही की जा सकी है।
पार्क में (प्लेटफॉर्म) का खालीपन याद दिलाता है कि, पार्क अधूरा है। इसलिए अधूरे कार्य को पूरा कराया जावे। अधिकारी व जनप्रतिनिधि मामले को गंभीरता से लेने का कष्ट करें।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें