Bhopal भोपाल। एमपी के ट्रांसपोर्टरों ने एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव के नाम जारी पत्र में उनसे ट्रकों में "मक्सी और शाहजहांपुर के बीच" लगातार हो रही लूट, चोरी की वारदातों पर तत्काल अंकुश लगवाने की मांग की है। इन वारदात से न सिर्फ एमपी बल्कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के ट्रांसपोर्टर परेशान हैं और सभी के लिए ये वारदात परेशानी का सबब बन गई हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े MP के शहर "मक्सी और शाहजहांपुर के बीच" हर रोज सड़क पर मौजूद ट्रकों से लूट, चोरी की घटनाएं अंजाम दी जा रही हैं। इधर पुलिस मूक दर्शक बनकर बैठी है।
ताजा मामला पेंट्स के ट्रक को बनाया निशाना
ताजा मामला इसी रूट पर पेंट्स के ट्रक को निशाना बनाने का है। बताया जाता है कि कंजर गिरोह के सदस्यों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है। ये इतने शातिर है कि इनके सामने ट्रक के भारी भरकम लोहे के रोड भी कुछ नहीं वे उन्हें तोड़कर माल पार कर देते हैं।
हद तो ये सीमा विवाद में रिपोर्ट तक नहीं लिखती पुलिस, मदद की बात तो छोड़िए
ट्रांसपोर्टर बताते है कि हमारे ट्रक रोजाना निशाना बनाए जा रहे हैं। चलते ट्रक तक सुरक्षित नहीं है। जब वारदात के बाद ट्रक चालक घटना वाले थाने जाते है तो वे सीमा की बात करते हैं और रिपोर्ट तक नहीं लिखते। उन्हें अपने थाने में लुट दर्ज करते शर्म आती है या ऊपर के दवाब में रिपोर्ट तक नहीं लिखी जाती।
विरोध करने पर जान जा खतरा
ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि जब कंजर गिरोह वारदात करता है तो कई बार ट्रक स्टाफ को पता लग जाता है लेकिन विरोध करने पर जान का खतरा रहता है इसलिए चुप्पी साधे रहते हैं।
हाइवे पर न पेट्रोलिंग, न पुलिस
ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि लगातार ट्रकों से लूट, चोरी की घटना रोकने के लिए पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही। हाइवे पर कोई पेट्रोलिंग तक नहीं करता और न ही पुलिस मिलती जिससे अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम देने में लगे हैं।
अब प्रदेश के मुखिया से ही आस
ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि उन्हें अब प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ मोहन यादव जी से आस है जो सालों से इस रूट पर जारी कंजर तांडव से निजात दिल सकते है। उन्होंने गुहार लगाते हुए कहा कि सीएम साहब जरा ट्रांसपोटर्स की भी सुन लीजिए और उक्त इलाके में हो रही वारदातों पर ठोस तरह से रोक लगवाए।
ये लिखा है अपनी यूनियन को otr
विषय: ट्रांसपोर्टरों के साथ हो रही घटनाओं के संबंध में
महोदय/महोदया,
मैं आपके समक्ष एक गंभीर समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं, जो हमारे ट्रांसपोर्टरों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। मक्शी और शाहजहांपुर के बीच रोजाना होने वाली घटनाएं अब एक आदत बन गई हैं। ये घटनाएं न केवल हमारे लिए बल्कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के ट्रांसपोर्टरों के लिए भी परेशानी का सबब बन रही हैं।
मैं पिछले पैंतीस साल से इस समस्या को देख रहा हूं और अनुभव कर रहा हूं कि जब तक हम एकजुट होकर आवाज नहीं उठाएंगे, तब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता। इसलिए, मैं अपने ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों से निवेदन करता हूं कि वे इस संदर्भ में ठोस कदम उठाएं और इस समस्या को उच्च स्तर पर मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाएं।
हमारे ट्रांसपोर्टरों के साथ हो रही इन घटनाओं की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करें और हमें न्याय दिलाएं।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें