Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_अच्छी_खबर: कानून व्यवस्था परखने जनता के बीच फिर पहुंचे एसपी अमन सिंह राठौड़, पार्क भी खंगाले, सिम विक्रेताओं से कहा, बिना ID मत देना सिम वर्ना खैर नहीं

मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। पुलिस तो क्या कोई भी व्यक्ति अपराध रोक सके ये तकनीक अभी तक विकसित नहीं हुई है लेकिन जनता के बीच जाकर उसे कानून व्यवस्था सुद्रण होने का एहसास कराने की पहल शानदार कही जा सकती है। जनता को ये लगे कि पुलिस मुस्तैद है और हम अपना व्यापार आसानी से कर सकते हैं तो इससे अच्छी बात कोई दूसरी नहीं हो सकती। दरअसल शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने सोमवार की शाम सड़कों पर निकलकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। लोगों के बीच पहुंचे और उनसे बातचीत की। इस दौरान वे कभी मास्टरजी बनकर सवाल पूछते नजर आए तो कभी कड़क अंदाज में सिम विक्रेताओं को समझाइश देते नजर आए। अवकाश से लौटकर वे सबसे पहले एसपी ऑफिस पहुंचे थे जहां ऑफिस का राउंड लिया। एएसपी सुधीर मुले आदि उनके साथ थे बाद में उन्होंने बाजार में पैदल निकलकर व्यवस्था परखी। शहर के प्रमुख बाजारों, पार्कों और चौराहों का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सिम बेचने वालों को सख्त हिदायत दी और पार्क में छात्रों से संवाद किया। एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि बाजारों में पुलिस की मौजूदगी दिखनी चाहिए, ताकि आमजन सुरक्षित महसूस करें।
भ्रमण के दौरान एसपी पोलो ग्राउंड पहुंचे। यहां उन्होंने सिम विक्रेताओं से सिम अलॉटमेंट की प्रक्रिया समझी। एसपी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिना वैध दस्तावेजों के या फर्जी डॉक्यूमेंट्स पर सिम बेची गई, तो बेचने वाले के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पार्क में छात्रों से जाना भविष्य का प्लान
इसके बाद एसपी वीर सावरकर पार्क पहुंचे। यहां उन्होंने आम लोगों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया। पार्क में मौजूद स्टूडेंट्स से भी एसपी ने आत्मीयता से बात की। उन्होंने छात्रों से उनके भविष्य की योजनाओं (फ्यूचर प्लान) पर चर्चा की और उन्हें जरूरी मार्गदर्शन भी दिया।
माधव चौक पर रेहड़ी वालों की आईडी चेक की
शहर के सबसे व्यस्त इलाके माधव चौक पर एसपी ने सड़क किनारे रेहड़ी लगाकर कपड़े और अन्य सामान बेचने वालों से पूछताछ की। उन्होंने वेंडर्स की पहचान और सामान के बारे में जानकारी ली। मौके पर मौजूद यातायात थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए कि इन रेहड़ी वालों का प्रॉपर रिकॉर्ड तैयार किया जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर इनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान आरआई, ट्रैफिक टीआई सहित अन्य थानों का बल मौजूद रहा। बता दें कि एसपी अमन इसके पहले भी जनता के बीच इसी तर्ज पर दीपावली पर निकले थे जिससे जनता को एहसास हो कि वर्दी का साया सदैव उनके साथ है।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129