भ्रमण के दौरान एसपी पोलो ग्राउंड पहुंचे। यहां उन्होंने सिम विक्रेताओं से सिम अलॉटमेंट की प्रक्रिया समझी। एसपी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिना वैध दस्तावेजों के या फर्जी डॉक्यूमेंट्स पर सिम बेची गई, तो बेचने वाले के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पार्क में छात्रों से जाना भविष्य का प्लान
इसके बाद एसपी वीर सावरकर पार्क पहुंचे। यहां उन्होंने आम लोगों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया। पार्क में मौजूद स्टूडेंट्स से भी एसपी ने आत्मीयता से बात की। उन्होंने छात्रों से उनके भविष्य की योजनाओं (फ्यूचर प्लान) पर चर्चा की और उन्हें जरूरी मार्गदर्शन भी दिया।
माधव चौक पर रेहड़ी वालों की आईडी चेक की
शहर के सबसे व्यस्त इलाके माधव चौक पर एसपी ने सड़क किनारे रेहड़ी लगाकर कपड़े और अन्य सामान बेचने वालों से पूछताछ की। उन्होंने वेंडर्स की पहचान और सामान के बारे में जानकारी ली। मौके पर मौजूद यातायात थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए कि इन रेहड़ी वालों का प्रॉपर रिकॉर्ड तैयार किया जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर इनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान आरआई, ट्रैफिक टीआई सहित अन्य थानों का बल मौजूद रहा। बता दें कि एसपी अमन इसके पहले भी जनता के बीच इसी तर्ज पर दीपावली पर निकले थे जिससे जनता को एहसास हो कि वर्दी का साया सदैव उनके साथ है।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें