#धमाका_न्यूज: जिन्हें देश का भावी चिकित्सक बनना है और फिर धरती के भगवान कहलाएंगे, उनका ये कृत्य एक कार के प्रति इतना निंदनीय है तो फिर इंसान के प्रति क्या होगा। अच्छे बुरे का कोई इल्म नहीं ये कैसी युवा तरुनाई ? शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने ऐसे फोड़ी थी पूर्व एमएलए के नाती देवू खटीक की कार....vairal video
शिवपुरी। शहर में बीते दिनों देवू खटीक की एक कार में मेडिकल कॉलेज के पास तोड़फोड़ की गई थी। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया था लेकिन आज वायरल एक वीडियो में एप्रेन पहने कुछ युवा कार में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं, अगर ये सच है तो हम यही कहेंगे कि जिन्हें देश का भावी चिकित्सक बनना है और फिर धरती के भगवान कहलाएंगे, उनका ये कृत्य एक कार के प्रति इतना निंदनीय है तो फिर इंसान के प्रति क्या होगा। अच्छे बुरे का कोई इल्म नहीं ये कैसी युवा तरुनाई ? शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने ऐसे फोड़ी थी पूर्व एमएलए के नाती देवू खटीक की कार.... (vairal video)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें