Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: बदरवास तहसील के ग्राम गुड़ाहल डांग के जंगल में कथित धर्म परिवर्तन का मामला आया सामने, एसपी अमन सिंह ने कहा हमारी टीम मौके पर जांच के बाद होगा स्पष्ट, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने जताया धर्म परिवर्तन का विरोध, वन भूमि पर अवैध निर्माण कर भवन बनाने की बात भी आई सामने, वन टीम के साथ पुलिस जुटी जांच में video

रविवार, 21 दिसंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले की तहसील बदरवास अंतर्गत ग्राम गुड़ाहल डांग के जंगल में कथित रूप से बड़ी संख्या में धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि एसपी अमन सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी पर टीम तत्काल मौके पर भेज दी है। धर्म परिवर्तन के विषय पर जांच की जा रही है, उसके बाद ही कुछ कह सकेंगे। इधर उक्त मामले में फॉरेस्ट की भूमि पर कब्जे कीजानकारी मिली है। डीएफओ सुधांशु यादव ने टीम को मौके पर भेजा है। कब्जा मिला तो कठोर कार्रवाई अंजाम दी जाएगी। 
सरगुजा के इब्रॉन ने कहा वह 2008 से रह रहा 
उक्त मामले में छत्तीसगढ़ के सरगुजा का निवासी बता रहे इब्रॉन ने कहा कि उसकी पत्नी 1998 से इसी ग्राम में रह रही है जबकि वह 2008 से यहाँ है। शादी हो चुकी है। उक्त गांव ने चंद परिवार ईसाई के होने की बात भी सामने आई है।
इस तरह पहुंचे हिंदू संगठन
करीब 40 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चों को कथित चर्च बनाकर ईसाई धर्म से जोड़ने की जानकारी मिलने की सूचना पर बजरंग दल की टीम आज रविवार को मौके पर पहुंची और गतिविधियों पर आपत्ति जताते हुए पुलिस को बुलाकर कार्रवाई की मांग की। जिस भूमि पर ये गतिविधि संचालित की जा रही है वह भूमि फॉरेस्ट की होने की भी बात सामने आई है। 
रातों रात किया चर्च का निर्माण 
बजरंग दल का आरोप है कि गांव से कुछ लोगों द्वारा रातों-रात एक चर्च का निर्माण किया गया और उसी के माध्यम से अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
राजी राजी से है चुप्पी रखते हैं, जबरिया तो होती है कारवाई
जानकारों की मानें तो धर्म परिवर्तन के लिए कोई बाध्य करे और किसी को आपत्ति हो तो पुलिस कारवाई होगी। लेकिन ज्यादातर मामलों में राजी राजी धर्म अपनाने वाले खामोश हो तो कारवाई मुश्किल होती है। 
काउंसलिंग से बदलती है तस्वीर
धर्म परिवर्तन के रस्ते पर जाने वालों को काउंसलिंग के माध्यम से सीधी धारा में जोड़ना संभव होता है। ज्यादातर मामलों में भुखमरी, सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने जैसी स्थिति होने पर लोग धर्म परिवर्तन के विचार अपना लेते हैं लेकिन शिवपुरी जिले में ऐसी स्थिति नहीं है और सभी वर्ग लाभान्वित होते है इसलिए फिलहाल धर्म परिवर्तन होने की बात जांच के बाद स्पष्ट हो सकती है। फिलहाल बजरंग दल के जिला मंत्री विनोद पुरी अपनी टीम के साथ मौके पर है और अगर कोई गलत दिशा में प्रेरित होने के प्रयास में था तो इस कारवाई से समय रहते रोक लगने की उम्मीद है।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129