Responsive Ad Slot

#धमाका_न्यूज: मॉं राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति के निःशुल्क उदर, लीवर एवं पित्त रोग शिविर में तीन सैकड़ा से अधिक मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

कोई टिप्पणी नहीं

रविवार, 13 जुलाई 2025

* झांसी के मेघराज हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शरद चन्द्रा ने दी सेवाऐं, किया मरीजों का परीक्षण व दिया उचित परामर्श
शिवपुरी। समाजसेवी संस्था मॉं राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति शिवपुरी के तत्वाधान में स्थानीय मंगलम् भवन, परिसर में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में झांसी के मेघराज हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शरद चन्द्रा ने अपनी सेवाऐं दी और शिविर में आए तीन सैकड़ा से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उचित परामर्श दिया गया। मॉं राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति अध्यक्ष कपिल सहगल व सचिव तरूण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उदर, लीवर एवं पित्त रोग से ग्रसित मरीजों की सेवा के लिए संस्था के द्वारा एक दिवसीय शिविर लगाया गया जिसमें झांसी के मेघराज हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शरद चन्द्रा ने अपनी सेवाऐं देकर मरीजों का परीक्षण व उपचार किया। शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ संजय ऋषिश्वर के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया, इसके साथ ही शिविर में समाजसेवी व संस्था के संरक्षक मैथिलीशरण मिश्रा एवं मेघराज हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शरद चन्द्रा ने दी सेवाऐं, संस्था के संरक्षक रामशरण अग्रवाल, राधेश्याम गुप्ता व संस्था अध्यक्ष कपिल सहगल आदि मौजूद रहे तत्पश्चात शिविर में आए मरीजों का डॉ शरद चन्द्रा एवं उनके सहयोग टीम के द्वारा एक-एक शिविर स्थल पर पंजीयन कराने वाले मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण प्रारंभ किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों से लेकर व्यस्क और वृद्धजन महिला-पुरूष शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे। इस अवसर पर शिविर में मरीजों की लीवर संबंधी जांचे भी जो बाजार में मंहगी दामों पर होती थी वह जांचे निःशुल्क की गई। इस शिविर में तीन सैकड़ा से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व उचित परामर्श दिया गया कि वह किस प्रकार से पेट संबंधी रोग जिसमें आजकल फास्टफूड और नव युवाओं में बढ़ती एल्कोहल का छोटी सी उम्र में सेवन करना भी पेट संबंधी रोगों को जन्म देता है, पूर्व में जहां स्वस्थ्य शरीर पौष्टिक खाना खाने से रहता था तो आज बदलते खानपान की जीव शैली से बदल गया है इसलिए 25 से लेकर 30 वर्ष तक की उम्र के लोग अधिकांशतः पेट रोग जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे है और मोटापा बढ़ रहा है, इसलिए अपने खानपान पर नियंत्रण रखें और संयमित व हरि सब्जी युक्त भोजन का सेवन करे ताकि पेट रोग से बचा जा सके। इस अवसर पर मॉं राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति के संरक्षक डॉ.मैथिलीशरण मिश्रा, रामशरण अग्रवाल, अमन गोयल व राधेश्याम गुप्ता सहित संस्था के उपाध्यक्ष कृष्णदेव गुप्ता, मुन्ना बाबू गोयल, सह सचिव धर्मेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष रमन अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष सुशील कुमार गोयल, भण्डारी हरिओम गर्ग, सह भण्डारी गोपालदास बंसल, प्रचार मंत्री बृजेश जैन व सह प्रचार मंत्री राजू यादव (ग्वाल), राजकुमार मंगल, सुरेंद्र साहू, राजकुमार बिंदल, विष्णु बंसल चाय वाले, आलोक गोयल, अंकित सेंगर, संकल्प सेंगर, चिराग गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, देवकी नंदन शर्मा, कृष्णा गोयल के द्वारा समस्त पेट रोग से ग्रसित मरीजों की सेवा करते हुए सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी महेन्द्र रावत के द्वारा जबकि संस्था संरक्षक रामशरण अग्रवाल के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।








#धमाका_न्यूज: मकरारा गांव के आईआईटीयन नरेन्द्र धाकड़ को डाॅक्टरेट

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी । जिले की कोलारस तहसील के छोटे से गांव मकरारा से निकलकर एक साधारण परिवार से आने वाले नरेन्द्र सिंह धाकड़ ने न केवल इंदौर आईआईटी बल्कि अमेरिका की पडर्यू यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग अनुसंधान करने तक का सफर तय किया । तत्पश्चात् विगत दिवस आईआईटी इंदौर ने अपने 13 वें दीक्षांत समारोह में नरेन्द्र धाकड़ को डाॅक्टरेट की उपाधि प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि 2021 में आईआईटी इंदौर में दाखिला लेने के पश्चात नरेन्द्र भारत के चुनिंदा 25 स्काॅलर्स में चुने गए 2022 में पडर्यू यूनिवर्सिटी में 
"एसआरएएम बेस्ड इन मैमोरी कम्प्यूटिंग आर्किटेक्चर्स फाॅर एआई हार्डवेयर " विषय पर शोध करने के पश्चात् भारत लौटे। उनके इस महत्वपूर्ण शोध के पश्चात विगत आईआईटी इंदौर मे एचसीएल कंपनी के सह-संस्थापक पद्मभूषण श्री अजय चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित दीक्षांत समारोह में उनके हाथों डाॅक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। नरेन्द्र ने अपना शोधकार्य आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर श्री संतोष कुमार विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है। वर्तमान में नरेन्द्र टेक्नीकल यूनिवर्सिटी म्यूनिख जर्मनी में पोस्ट डाॅक्टरल शोध कर रहे हैं। नरेन्द्र के पिता श्री विष्णु प्रसाद वर्मा जिला न्यायालय शिवपुरी में रीडर हैं वहीं उनके बड़े भाई रघुवर सिंह धाकड़ एडवोकेट हैं।  नरेन्द्र की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ शिवपुरी के जिला संयोजक अंजय गौतम एडवोकेट, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री प्रहलाद भारती, पूर्व राज्य मंत्री सुरेश रांठखेड़ा, अभिभावक संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वरूप नारायण भान, धर्मेन्द्र शर्मा, गोपाल व्यास, पंकज आहूजा, सुरेश धाकड़ , दीपक भार्गव, संतोष शुक्ला, दुर्गेश धाकड़ एडवोकेट्स , राजेश धाकड़ सेंवढा, शिक्षक सुनील वर्मा हिम्मतगढ सहित धमाका न्यूज शिवपुरी के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला मामा एवं शहर के गणमान्य नागरिकों व इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं दी हैं।








#धमाका_बड़ी_खबर: मोबाइल कोर्ट ने ग्वालियर बायपास पर की चेकिंग, ब्रेड चीज के मालिक मिले बिना सीट बेल्ट चलाते कार, बालाजी बस, पीतांबरा के ठोके चालान, बिना हेलमेट, तीन सवारी, ओवरलोडिंग जीप में ठुसे मिले 24 लोग, बिना नंबर प्लेट 23 वाहनों पर कार्रवाई कर 14800 रुपए समन शुल्क वसूला, 8 वाहन जब्त, 1 नाबालिग का वाहन भी पकड़ा, देखिए video

कोई टिप्पणी नहीं
ऋषि शर्मा की रिपोर्ट 
शिवपुरी। शहर में रविवार को मोबाइल कोर्ट ने ग्वालियर बायपास पर की चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें ब्रेड चीज के मालिक बिना सीट बेल्ट कार चलाए पकड़े गए, बालाजी बस के चालक पर लाइसेंस नहीं मिला, पीतांबरा बस बिना पॉल्यूशन के मिली तो ठोके चालान, बिना हेलमेट, तीन सवारी, ओवरलोडिंग जीप में ठुसे मिले 24 लोग, बिना नंबर प्लेट 23 वाहनों पर कार्रवाई कर 14800 रुपए समन शुल्क वसूला गया, साथ ही 8 वाहन जब्त किए गए, वहीं 1 नाबालिग का वाहन भी पकड़ा गया जो तीन सवारी बिठाकर कुलांचे मार रहा था। आज दिनांक 13.7.2025 को ग्वालियर बायपास पर माननीय न्यायालय द्वारा मोबाइल कोर्ट लगाया गया जिसमें सुश्री रिचा सिंह
राजावत जेएमएफसी एवं निहारिका सिंह व्यास जेएमएफसी उपस्थिति रही। माननीय न्यायालय द्वारा ग्वालियर बायपास चेकिंग स्थल पर ही
बिना हेलमेट, तीन सवारी,
(बारह की जगह बैठा रखे थे चौबीस लोग गाड़ी हुई जब्त)
ओवरलोडिंग, बिना नंबर प्लेट 23 वाहनों पर कार्रवाई कर 14800 रुपए समन शुल्क वसूला गया। एवं 08 वाहन जिन्होंने जुर्माना नहीं करवाया उन्हें जप्त कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जिसमें एक 16 साल का नाबालिक बच्चा कुलदीप रावत s/o अशोक रावत निवासी नमो नगर भी है जो तीन सवारी बिठाकर वाहन चल रहा था उसका भी वाहन जप्त किया गया है एवं न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सूबेदार नीतू अवस्थी ,सूबेदार प्रियंका घोष, यातायात थाने का बल एवं कोतवाली थाने का बल उपस्थित था।








#धमाका_न्यूज: केंद्रीय मंत्री सिंधिया के प्रयासों से वन विभाग ने शिवपुरी में 275 बीघा वन भूमि अतिक्रमण से कराई मुक्त, video

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी/ग्वालियर। केंद्रीय सूचना एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री एवं स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निरंतर प्रयासों और सक्रिय मार्गदर्शन से शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 275 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। 
उल्लेखनीय है कि इस वन भूमि पर लंबे समय से जारी अवैध कब्जों को हटाने के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कई बार संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकों में इस मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया था, जिसके परिणामस्वरूप यह निर्णायक कार्रवाई संभव हो सकी। 
बीटोनी गांव के बीट ठाठी (आरएफ 481, 482 और पीएफ 913) में बल्लू सिकरवार, पंजाब सिंह गुर्जर, प्राण सिंह गुर्जर और शिशुपाल सिंह चौहान द्वारा की गई अवैध घेराबंदी को 9 जेसीबी मशीनों की मदद से ध्वस्त करते हुए क्रमशः 140, 80 और 55 बीघा भूमि पुनः वन विभाग के स्वामित्व में लाई गई।
उक्त कार्रवाई केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के संज्ञान में आने के बाद वनमंडलाधिकारी सुधांशु यादव एवं
उपवनमंडलाधिकारी ए. प्रभंजन रेड्डी के निर्देशन में, रेंजर माधव सिंह सिकरवार के नेतृत्व में राजस्व विभाग, पुलिस एवं ग्राम वन समिति के संयुक्त सहयोग से सम्पन्न हुई।
खाली कराई गई भूमि पर होगा पौधारोपण
वन विभाग द्वारा तुरंत प्रभाव से खाली कराई गई भूमि पर खैर, बबूल और प्रोसोपिस जैसी प्रजातियों के बीज बोकर हरियाली बहाल करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। आगामी दिनों में वृहद पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की सराहना
सिंधिया ने इस सफल अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए वन विभाग की सशक्त कार्रवाई की सराहना की और कहा कि यह पहल प्रदेश की जैव विविधता के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रशंसनीय कदम है।








© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129