#धमाका_वायरल_खबर: मेट्रो ट्रेन में दिखा भावुक पल, "बच्चे ने देखा कि मां ऑफिस से थककर आई है, नींद में है और उनका सर इधर-उधर झुक रहा है तो बेटे ने मां को जगाया नहीं बल्कि अपने हाथों से मां को संभाले रखा, जबरदस्त वायरल video देख लोग बोले, मां-बेटे के प्रेम का भावुक करने वाला लम्हा #kolkata #metro #maa #beta
कोई टिप्पणी नहींकोलकाता kolkata। मां-बेटे के प्रेम का भावुक करने वाला ये वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। कोलकाता मेट्रो का बताया जा रहा ये वीडियो मां के प्रति बेटे के प्रेम की अनूठी मिसाल बन पड़ा है। दरअसल कामकाजी मां ऑफिस से लौट रही थी। मां थक गई तो मेट्रो में ही सो गई, बच्चे ने देखा कि मां नींद में है और उनका सर इधर-उधर झुक रहा है तो बेटे ने मां को जगाया नहीं बल्कि अपने हाथों से मां को संभाले रखा। बच्चा बार-बार असफल हो रहा था लेकिन वो कोशिश करता रहा कि मां सोती रहे और उन्हें चोट भी न लगे।
(देखिए video)
#धमाका_बड़ी_खबर: एसपी अमन सिंह राठौड़ की टीम को मिली MP की सबसे बड़ी सफलता, 6 करोड़ की चरस पकड़ी, 7 दिन पहले खरीदी ब्रांड न्यू कार से खेप सप्लाई करने निकला ढाबा संचालक आरोपी संदीप सरदार गिरफ्तार, पंजाब का रहने वाला संदीप सरदार शिवपुरी को बनाने चला था उड़ता शिवपुरी, सुनिए एसपी अमन सिंह को video
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ की देहात थाना पुलिस ने शिवपुरी कोटा फोरलेन पर राजस्थान में चरस सप्लाई करने जा रहे ढाबा संचालक आरोपी संदीप सरदार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसके पास से तीस किलो चरस बरामद की है जिसकी बाजार कीमत छह करोड़ से अधिक है, उक्त कारवाई प्रदेश की बड़ी कारवाई बताई जा रही है। ढाबा संचालक संदीप सरदार पर कोलारस में छह और एक अन्य मामला दर्ज है जबकि वह गुना में ड्रग्स सप्लाई में जेल जा चुका है इसी दौरान उसके संपर्क ड्रग्स सप्लायरों से हुए। यूपी के टमाटर व्यवसाई मोहन ठाकुर के साथ वह इस काम में जुटा था जो अपने तर्कों के माध्यम से चरस शिवपुरी लेकर आता था। एसपी अमन सिंह ने बताया कि संदीप सरदार की संपत्ति की भी जांच की जाकर अटैच करने की कारवाई की जाएगी। क्योंकि वह एक झोपडी से सात साल पहले कारोबार में उतरा लेकिन आज दो मंजिल ढाबा तान लिया है।
इस साल एसपी अमन सिंह की टीम मालामाल, दस करोड़ के ड्रग्स जब्त
आपको बता दें कि एसपी अमन सिंह के नेतृत्व में इस साल शिवपुरी पुलिस ने अब तक दस करोड़ के लगभग ड्रग्स पकड़ी है। जिसमें 600 किलो गांजा, पौने दो किलो स्मैक और तीस किलो चरस शामिल है। नशे के विरुद्ध लगातार कारवाई के साथ साथ स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है।
आइए जानिए पूरी खबर
शिवपुरी पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 किलो 295 ग्राम चरस जब्त की है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 6 करोड़ 21 लाख रुपए बताई गई है। मामले में आरोपी संदीप सिंह सिख (38), निवासी रमतला, कोलारस को गिरफ्तार किया गया है।
क्या बोले एसपी अमन सिंह
एसपी अमन सिंह राठौड़ के मुताबिक, गुरुवार को देहात थाना प्रभारी जितेंद्र मावई को सूचना मिली कि मझेरा गांव, कोटा-झांसी फोर लेन पर एक युवक बड़ी खेप लेकर पहुंचने वाला है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। उसके पास से दो बैगों में रखे 60 पैकेट चरस और एक नई किओ कार जब्त की गई।
ट्रक में छुपाकर लाया
जांच में सामने आया कि संदीप सिंह ने यह खेप नेपाल से मंगवाई थी। नेपाल से टमाटर का व्यापार करने वाला मोहन ठाकुर यह खेप
ट्रक में छुपाकर लाया और संदीप को सौंप दी। राजस्थान की पार्टी से सौदा तय हुआ था, लेकिन पुलिस की दबिश से आरोपी पहले ही पकड़ लिया गया।
जेल में हुई साजिश
पुलिस के मुताबिक, कुछ महीने पहले गुना की केंट पुलिस ने आरोपी संदीप सिंह को 650 ग्राम अफीम के साथ पकड़कर जेल भेज दिया था। यहीं जेल में उसकी मुलाकात बंटी नाम के कैदी से हुई। बंटी ने संदीप को भरोसा दिलाया कि वह उसे राजस्थान की बड़ी पार्टी से मिलवा सकता है, जो चरस की भारी खेप खरीदने को तैयार है।
करीब एक माह पहले जब दोनों जेल से बाहर आए, तब बंटी ने संदीप की मुलाकात उस राजस्थान की पार्टी से कराई। इसके बाद संदीप सिंह ने नेपाल से चरस की यह खेप मंगवाई। मोहन ठाकुर नाम का टमाटर व्यापारी यह खेप नेपाल से ट्रक में छुपाकर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार करके शिवपुरी लाया और संदीप सिंह को सौंप दी।
डील तय हुई कि राजस्थान की पार्टी चरस लेने शिवपुरी आएगी और मझेरा गांव (कोटा-झांसी फोर लेन) पर डिलीवरी पॉइंट तय किया गया। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने दबिश देकर संदीप सिंह को पकड़ लिया।
नई कार खरीदी, मन गया जश्न!
बता दें कि आरोपी ने सिर्फ 7 दिन पहले ही नई किओ कार खरीदी थी, जिससे वह चरस की डिलीवरी देने पहुंचा था।
पंजाब का रहने वाला संदीप सरदार शिवपुरी को बनाने चला था उड़ता शिवपुरी
संदीप सिंह के माता-पिता मूलतः पंजाब के रहने वाले हैं। कई साल पहले वे कोलारस आकर बस गए और 10 बीघा जमीन लेकर खेती करने लगे। संदीप दो भाइयों में से एक है। कोरोना काल के दौरान संदीप ने कोलारस बायपास पर एक छोटी झोपड़ी में ढाबा खोला। इसी ढाबे से उसने अवैध नशे का कारोबार शुरू किया। धीरे-धीरे वह अफीम, गांजा और चरस बेचने और सप्लाई करने लगा। सिर्फ 7 साल में जिस झोपड़ी में ढाबा था, वहां अब दो मंजिला होटल खड़ा है। इसके अलावा उसने काली कमाई से कई जमीनें और मकान खरीदे हैं। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने यह भी कहा है कि आरोपी ने अचानक ही पैसा बनाया और प्रॉपर्टी खड़ी कर ली। अब उसकी संपत्ति की जांच भी होगी।
#धमाका_न्यूज: मुंबई शहर को दहलाने की धमकी, 400 किलो RDX लेकर घुसे 34 आत्मघाती हमलावर, 34 वाहनों में लगाए गए मानव बम
कोई टिप्पणी नहींMumbai मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को दहला देने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। यह घटना अनंत चतुर्दशी जैसे प्रमुख त्योहारी अवसर से ठीक पहले सामने आई है, जिससे सुरक्षा को लेकर सतर्कता और बढ़ गई है। पुलिस नागरिकों से अपील कर रही है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
एक अज्ञात caller ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर धमकी दी है कि शहर में 34 वाहनों में 34 मानव बम लगाए गए हैं, जिनमें कुल 400 किलो आरडीएक्स विस्फोटक सामग्री रखी गई है। इस धमकी में कहा गया है कि ये आत्मघाती हमलावर पूरे मुंबई को दहला देने वाले हैं। मुंबई पुलिस ने इस गंभीर खतरे को लेकर पूरे शहर और राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियां प्रमुख स्थलों पर चौकसी बढ़ा रही हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। पुलिस का कहना है कि धमकी देने वाले caller ने खुद को ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नामक आतंकवादी संगठन का सदस्य बताया है। इस संगठन के हवाले से यह दावा भी किया गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुसपैठ कर चुके हैं। सुरक्षा अधिकारी फिलहाल धमकी की सच्चाई और caller की पहचान पता लगाने में जुटे हुए हैं।
मुंबई पुलिस ने धमकी के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और राज्य में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।
इधर मुंबई पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि फिलहाल किसी भी इलाके में विस्फोट की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी है और अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इस धमकी के बाद मुंबई में सुरक्षा के नाम पर सख्ती बढ़ गई है और सभी सुराग जुटाने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं ताकि किसी भी प्रकार की आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम किया जा सके।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)