*शिक्षा के साथ सेवा का संकल्प: रेडिएंट ग्रुप शिवपुरी के 25 वर्ष पूर्ण होने पर युवा दिवस पर होगा विशाल रक्तदान शिविर
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने वाला शैक्षिक संस्थान 'रेडिएंट ग्रुप' अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष (Silver Jubilee) मना रहा है। 25 वर्षों के इस सफल सफर को यादगार बनाने के लिए संस्थान द्वारा आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक भव्य 'स्वैच्छिक रक्तदान शिविर' का आयोजन किया जा रहा है।
*25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा:
विगत ढाई दशकों में रेडिएंट ग्रुप ने न केवल हजारों विद्यार्थियों के करियर को दिशा दी है, बल्कि जिले के शैक्षणिक परिदृश्य में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। संस्थान के पूर्व छात्र आज देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों और उच्च पदों पर कार्यरत हैं। रजत जयंती के इस अवसर पर संस्थान अपने उन सभी पूर्व विद्यार्थियों को पुनः कैंपस से जोड़ने और उन्हें समाज सेवा के इस महाकुंभ का हिस्सा बनाने जा रहा है।
रेडिएंट ग्रुप शिवपुरी के संचालक शाहिद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और समाज के प्रति संवेदनशीलता है। स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं, इसलिए उनके जन्मदिवस पर रक्तदान से बड़ा कोई उपहार नहीं हो सकता। इस शिविर के माध्यम से एकत्रित रक्त जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक को सौंपा जाएगा, जिससे थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंद मरीजों की मदद हो सकेगी।
*पूर्व छात्रों और अभिभावकों की सहभागिता:*
शिविर की विशेष बात यह है कि इसमें न केवल वर्तमान में पढ़ रहे छात्र ही नहीं बल्कि संस्थान के 'एलुमनाई नेटवर्क' (पूर्व छात्र) भी इस कैंप में अपनी भागीदारी कर रहे हैं। छात्रों के अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है। रेडिएंट ग्रुप ने जिले के समस्त सामाजिक संगठनों, युवाओं और प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की है कि वे इस गौरवशाली उत्सव का हिस्सा बनें।
रेडिएंट ग्रुप की ओर से प्रत्येक रक्तदाता को 'रजत जयंती विशेष सम्मान पत्र' और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया जाएगा।
अल्पाहार एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं संस्थान परिसर में उपलब्ध रहेंगी।
दून पब्लिक स्कूल एवं रेडिएंट ग्रुप की संचालिका डॉक्टर खुशी खान ने अपने समस्त स्टाफ एवं छात्रों के साथ इस कैंप मैं भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शिवपुरी वासियों से अपील की है कि
"हम विगत 25 वर्षों से शिवपुरी की प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहे हैं और प्रतिवर्ष रक्तदान ,वस्त्रदान,श्रमदान सहित अनेक सामाजिक कार्य करते रहते हैं इसी क्रम में अब समय है कि हम मिलकर समाज की रगों में जीवन का संचार करें। आइए, 12 जनवरी को रेडिएंट कॉलेज ,हाजी सन्नू मार्केट महल रोड स्थित परिसर पर पहुँचकर इस रक्तदान शिविर को ऐतिहासिक बनाएं।"
*मुख्य कार्यक्रम:* स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
*उपलक्ष्य:* रेडिएंट ग्रुप के 25 वर्ष एवं राष्ट्रीय युवा दिवस
*दिनांक व समय: 12 जनवरी, सुबह 12बजे से शाम 4 बजे तक*











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें