झाबुआ। राजस्थान से सटे Mp के झाबुआ में मेले में झूला अचानक टूट गया। झूले में सवार 13 छात्राएं और एक छात्र घायल हो गए, जिनमें दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हुई हो गई है। झूला जैसे ही टूटा चुखपुकार मच गई।बता दें कि झाबुआ में मेले में लगा झूला अचानक टूटकर जमीन पर गिर गया। झूले में सवार 14 लोग घायल हो गए। दो छात्राओं को ज्यादा चोटें आई हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।
हादसा झाबुआ के उत्कृष्ट मैदान में चल रहे 'महाराज नो मेलो' में सोमवार शाम करीब 4 बजे हुआ। यहां नाव वाले झूले में सांदीपनि स्कूल के 13 छात्रा और 1 छात्र सवार थे। इसी दौरान झूला दो हिस्सों में बंट गया, फिर नीचे आ गिरा।
(झूला गिरने का वीडियो सामने आया है। इसमें स्टूडेंट झूले से लटककर उतरते भी नजर आ रहे हैं।)
क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठाने का आरोप











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें