Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_डिफरेंट_खबर: सिंधिया राजघराने के युवराज महानार्यमन सिंधिया 4 को आ रहे शिवपुरी, नगर में शाम 6 बजे से रोड शो, शाम 7.45 बजे से शिवपुरी पब्लिक स्कूल में नागरिक अभिनन्दन और युवा सम्मेलन का आयोजन, नगर में स्वागत की जोरदार तैयारियां

शनिवार, 3 जनवरी 2026

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। सिंधिया राजघराने के युवराज महानार्यमन सिंधिया मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने के बाद पहलीबार गुना संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर 4 जनवरी की शाम 6 बजे आ रहे हैं। इस दौरान आप न सिर्फ शिवपुरी, पिछोर बल्कि चंदेरी, अशोकनगर, गुना आदि का दौरा कर युवाओं से संवाद करेंगे। नागरिक अभिनन्दन भी किया जाएगा। शहर को एक दिन पहले से बेनर, हार्डिंग्स से पाट दिया गया है। जगह जगह स्वागत की तैयारी भी की जा रही हैं। 
इसी क्रम में सिंधिया राजघराने की ग्रीष्मकालीन राजधानी रही शिवपुरी के युवराज महाआर्यमन सिंधिया नगर में रोड शो करेंगे। साथ ही अशोक ठाकुर के शिवपुरी पब्लिक स्कूल  के नागरिक अभिनन्दन सहित युवा सम्मेलन में शामिल होंगे। आप 4 जनवरी 2026 की शाम 6 बजे ग्वालियर में आकर रोड शो करेंगे जिसकी शुरुआत नगर के ग्वालियर पुराने वायपास थीम रोड से होगी और रास्ते भर स्वागत के बाद गांधी पेट्रोल पंप झांसी तिराहा से आप शिवपुरी पब्लिक स्कूल 7.45 बजे पहुंचेंगे। यहां एसपीएस के परिसर में नागरिक अभिनन्दन एवं युवा सम्मेलन होगा। संचालक अशोक ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नगर के गणमान्य जनों से निवेदन है कि नियत समय पर उपस्थित होकर अपना स्थान ग्रहण कर लें। यहां के बाद 8.45 बजे युवराज होटल टूरिस्ट विलेज में जिला क्रिकेट एसोशिएशन के साथ बैठक करेंगे। फिर रात्रि विश्राम के लिए रवाना होगे। सुबह टूरिस्ट विलेज से 9.30 बजे माधवराव सिंधिया खेल परिसर प्रस्थान करेंगे। यहां नेशनल बूमन क्रिकेट प्लेयर अंडर 19 चैंपियनशिप के मुलाकात करेंगे। 11.45 बजे कोलारस में युवा सम्मेलन में शामिल होंगे, दोपहर एक बजे छत्रसाल स्टेडियम में युवा सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद चंदेरी प्रस्थान करेंगे। इस दौरे को लेकर राजनीति के गहरे जानकारों का कहना है कि सिंधिया राजघराने के युवराज की ये अघोषित राजनीति में इंट्री है, हालांकि ये उनके परिवार की राजनीतिक कर्मस्थली भी है तो सभी की निगाहें इस दौरे पर आ टिकी हैं। लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि क्या गुना सीट से इस बार युवराज!












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129