दीपावली से पहले शिवपुरी जिले ने देशभर में नाम रोशन किया था जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को पुरस्कृत किया था। पीएम जनमन योजना का पहला आवास शिवपुरी में बना। शिवपुरी मध्य प्रदेश का ऐसा जिला है, जहां सबसे ज्यादा सहरिया आदिवासी रहते हैं। हालाकि कलेक्टर ने इस पुरस्कार का श्रेय जिले के सभी 17 विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को दिया था जिनके सहयोग से शिवपुरी कमाल कर पाया। अब नए साल 2026 में एक और उपलब्धि जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी और उनकी टीम के खाते में जुड़ गई है, उन्होंने एक और करिश्मा कर दिखाया है। दरअसल पोहरी विस में कूनो नेशनल पार्क की सीमा पर स्थित ग्राम अहेरा में आजादी के 78 साल बाद पहली बार बिजली पहुंचा दी है। यहां 138 परिवारों के लोगों के चेहरे बल्ब जलते ही खिल उठे हैं। यह आदिवासी बहुल गांव अब तक बिजली जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हालिया दौरे के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं। इसके बाद प्रशासन ने 5 दिसंबर को गांव में चौपाल लगाकर बिजली सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। प्रशासन की पहल पर बिजली कंपनी ने गांव में खंभे गाड़े और 5 जनवरी 2025 से लाइन चार्ज कर बिजली आपूर्ति शुरू कर दी। जैसे ही लाइन चार्ज हुई, अहेरा गांव में पहली बार बल्ब जल उठे। बिजली आने से गांव के आदिवासी परिवारों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। अब बिजली की उपलब्धता से ग्रामीण शिक्षा, संचार और अन्य तकनीकी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।
कमजोर जनजातीय वर्ग तक बिजली पहुंची, योजना का काम पहले पूरा करके शिवपुरी जिला देश में पहले स्थान पर रहा
शिवपुरी जिले में कुल 339 पीव्हीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) एवं जुगा आदिवासी (प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान) अविद्युतीकृत बस्तियों में 200 किमी 11 केवी लाइन बिछाकर 373 ट्रांसफार्मर स्खे गए। 347.27 किमी एलटी लाइन बिछाकर 4017 परिवारों को बिजली पहुंचाई है। इसी के स । इसी के साथ पीव्हीटीजी योजना का काम पहले पूरा करके शिवपुरी जिला देश में पहले स्थान पर रहा।
गांव रोशन करने के लिए बिजली कंपनी ने 1.19 करोड़ रुपए खर्च किए
पीएम जनमन के तहत अहेरा गांव में बिजली पहुंचाने के लिए कंपनी ने 1.19 करोड़ रु. खर्च किए हैं। 11 केवी की 15.45 किमी लाइन, 3.78 की एलटी लाइन है। जबकि गांव में 9 ट्रांसफार्मर रखे हैं। अहेरा गांव में 138 परिवारों को बिजली कनेक्शन भी देकर लाइट पहुंचाई गई है।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी लंबे समय तक याद किए जाएंगे
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी एक ऐसा नाम जिसने जिले में पिछले सालों में हुए करोड़ों के घपले, घोटालों को अंजाम तक पहुंचाया है। जनपद पंचायत शिवपुरी, पिछोर, करेरा के घोटाले हों या शिवपुरी नगर पालिका के घपले, सबसे बड़े सहकारी बैंक के करोड़ों के घपले के मामले में तत्काल केस दर्ज करवाने से लेकर दोषियों की गिरफ्तारी करवाने और राशि की वसूली में उन्होंने अग्रणी भूमिका अदा की है।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें