शिवपुरी। राठौर समाजसेवी संस्था शिवपुरी ने संक्रांति पर्व मंगोड़े एवं खिचड़ी का वितरण कर मनाया। दिनांक 15/1/26 गुरुवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम जानकी मंदिर (वेसी वाले) झांसी तिराहा पर खिचड़ी एवं मंगोडो विशाल वितरण किया गया। बड़े ही हर्ष उल्लास एवं धूमधाम से संस्था के सभी सदस्यो एवं समाज की वरिष्ठ समाज सेवियों की उपस्थिति में आयोजन किया गया।
उपस्थित समाज जनों में श्री हरि ओम जी राठौर ( बताशे वाले) (सांसद प्रतिनिधि) अखिल भारतीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश जी राठौर राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री माखनलाल जी पूर्व विधायक पुरुषोत्तम जी पूर्व मनियर अध्यक्ष श्रीमती सखी राठौर संस्था अध्यक्ष श्री उपेंद्र जी राठौर बताशे वाले पूर्व अध्यक्ष रवि जी मगरोन वाले महामंत्री गिजेश जी कोषाध्यक्ष राजेंद्र जी विष्णु सर जी पवन जी मगरोनी वाले रवि जी अध्यक्ष युवा मंडल मनियर रामकुमार जी प्रिंटिंग प्रेस प्रशांत राठोर पूर्व महामंत्री करंजी मुकेश जी सचिव अरुण जी कार्यालय मंत्री रुपेश जी संगठन मंत्री नरेंद्र जी शिक्षक सुनील जी चाटवाले उपाध्यक्ष राजकुमार मलाय वाले प्रचार मंत्री दीपेश वेटा वाले रामसेवक जी वेटा वाले विकास जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र जी राजगढ़ वाले नीरज जी अंडे वाले सूबेदार सुरेश जी राजारामजी शिक्षक मनियार नितिन जी साइकिल कपिल जी वाले सुनील जी करई वाले पवन जी लेवा वाले सुनील जी मगरोनी वाले मनीष जी पीपल वाले हेमंत जी साइकिल वाले संस्था दीपक जी के सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्य समाज बंधु एवं आम नागरिक उपस्थित रहे सभी ने गरम-गरम मंगोडो एवं खिचड़ी का आनंद लिया।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें