शिवपुरी। शहर के छतरी रोड स्थित "रंगढ रेनबो हा.से स्कूल का "हकीकत द ट्रुथ" की थीम पर आधारित वार्षिक उत्सव हर्ष उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
शिवपुरी विधायक श्री देवेंद्र जी जैन के मुख्य आतिथ्य, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक श्रीवास्तव जी एवं डीपीसी श्री दफेदार सिंह जी सिकरवार की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ।
दीप प्रज्वलन एवं माता सरस्वती जी मन मोहक वंदना से प्रारंभ हुए आयोजन ने सब का मन मोह लिया । विद्यालय डायरेक्टर श्री अशोक रंगढ एवं प्राचार्य श्री मति संगीता रंगढ ने अतिथियों का बुके द्वारा स्वागत किया। वार्षिक प्रतिवेदन में डायरेक्टर श्री अशोक रंगढ ने विद्यालय द्वारा विगत पाँच वर्षों से विद्यालय द्वारा मध्य प्रदेश बोर्ड प्रवीणता सूची में आने पर समस्त स्टाफ द्वारा किए प्रयासों एवं पालकों एवं विद्यार्थियों के सराहनीय सहयोग पर प्रकाश डाला । विद्यालय की विभिन्न विद्यार्थी जो आज चिकित्सा, इंजिनियरिंग, मैनेजमैन, प्रशासनिक सेवाओं, सुरक्षा बल, इसपीजी, लॉ, व्यवसाय, राजनीति आदि विधाओं में अग्रणी भूमिका निभा रहें है उन्हें भी शुभ कामनाएं दी एवं मेहनत, अनुशासन से जीवन में नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया साथ ही विद्यालय द्वारा बालकों के स्वर्णिम एवं सफल भविष्य हेतु किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला साथ ही पालकों को जागरूक रहने, सचेत रहने की सलाह दी।
जीवन में अंधविश्वास की जगह अनुशासन, मेहनत, शिष्टाचार, दायित्व का सही तरह से वहन करने, जीवन में व्यायाम सही भोजन, मोबाइल का सही प्रयोग करने आदि कई प्रसंगों को विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियों द्वारा प्रदर्शित किया गया । सभी प्रस्तुतियों एवं टॉपिक्स ने सभी दर्शकों को बांधे रखा ।
कुर्सी, कुश्ती वाले बाबा ने जीवन की वास्तविकता को प्रस्तुत किया वहीं कक्षा एक के विद्यार्थियों ने शानदार कव्वाली के माध्यम से पिज्जा , बर्गर के संतुलित प्रयोग को समझाया। प्राचार्या के निर्देशन में विद्यालय के बच्चों के साथ उनकी माताओं की प्रस्तुति ने सब का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि विधायक श्री देवेंद्र जैन जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की शुभ कामनाएं दी। जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव जी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला एवं डी पी सी सिकरवार जी ने अनुशासन के महत्व पर बल दिया। इस अवसर पर शिवपुरी के गणमान्य व्यक्तित्व भी उपस्थित रहे।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें