(सुनिए क्या बोले ऊर्जा मंत्री)
इधर मनरेगा का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को केवल नेहरू परिवार का नाम लेना आता है, जबकि देश में कई योजनाएं महात्मा गांधी के नाम पर चल रही हैं। मंत्री ने कांग्रेस पर सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महापुरुषों को भुलाने का आरोप भी लगाया।
मंत्री तोमर ने बताया कि केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना का नया स्वरूप तैयार कर इसे 'वीबीजी राम जी योजना' नाम दिया है। नई योजना के तहत मजदूरों को अब 100 की जगह 125 दिन का रोजगार मिलेगा। योजना में 60 प्रतिशत बजट केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई योजना में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए सख्त प्रावधान किए गए हैं।
मजदूरों की उपस्थिति मशीनों से दर्ज होगी।
समय पर मजदूरी भुगतान नहीं होने की स्थिति में पेनाल्टी का प्रावधान भी रखा गया है।
प्रेसवार्ता के दौरान नगर पालिका के कामकाज पर दावा
नगर पालिका की कार्यप्रणाली को लेकर मंत्री ने कहा कि पहले की तुलना में अब कामकाज में सुधार हुआ है। सड़कों के निर्माण और साफ-सफाई बेहतर हुई है। उन्होंने दावा किया कि हाल ही में रात में शहर के 20 घरों में जाकर लोगों से नगर पालिका के कामों की सराहना सुनी।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें