Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न तोमर ने कहा, "स्मार्ट मीटर लगवाने के पैसे उपभोक्ताओं को देने होंगे"

सोमवार, 19 जनवरी 2026

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने मनरेगा योजना को लेकर रविवार को मीडिया कर्मियों को आमंत्रित किया। इसी अवसर पर उन्होंने पहली बार कहा कि स्मार्ट मीटर लगवाने के पैसे उपभोक्ताओं को देने होंगे। साथ ही उसकी खूबियां गिना डालीं। स्मार्ट मीटर को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री असहज नजर आए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर की राशि उपभोक्ताओं से किश्तों में ली जाएगी, जबकि पहले इन्हें मुफ्त लगाए जाने की बात कही जा रही थी। बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर मंत्री कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके।
              (सुनिए क्या बोले ऊर्जा मंत्री)
इधर मनरेगा का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को केवल नेहरू परिवार का नाम लेना आता है, जबकि देश में कई योजनाएं महात्मा गांधी के नाम पर चल रही हैं। मंत्री ने कांग्रेस पर सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महापुरुषों को भुलाने का आरोप भी लगाया।
मंत्री तोमर ने बताया कि केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना का नया स्वरूप तैयार कर इसे 'वीबीजी राम जी योजना' नाम दिया है। नई योजना के तहत मजदूरों को अब 100 की जगह 125 दिन का रोजगार मिलेगा। योजना में 60 प्रतिशत बजट केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई योजना में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए सख्त प्रावधान किए गए हैं।
मजदूरों की उपस्थिति मशीनों से दर्ज होगी।
समय पर मजदूरी भुगतान नहीं होने की स्थिति में पेनाल्टी का प्रावधान भी रखा गया है।
प्रेसवार्ता के दौरान नगर पालिका के कामकाज पर दावा
नगर पालिका की कार्यप्रणाली को लेकर मंत्री ने कहा कि पहले की तुलना में अब कामकाज में सुधार हुआ है। सड़कों के निर्माण और साफ-सफाई बेहतर हुई है। उन्होंने दावा किया कि हाल ही में रात में शहर के 20 घरों में जाकर लोगों से नगर पालिका के कामों की सराहना सुनी।
प्रेसवार्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129