शिवपुरी। हायर सेकेंडरी स्कूल करारखेड़ा में 'इनर व्हील दिवस' के उपलक्ष्य में एक विशेष अभियान 'युवा अनप्लग्ड' का गरिमामय आयोजन किया गया। इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को गैजेट्स और सोशल मीडिया के प्रभाव से निकालकर वास्तविक दुनिया और सामाजिक सरोकारों से जोड़ना है।
इनर व्हील की सेवा यात्रा से परिचय के लिए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं विजया राजे चौहान ने बताया कि इनर व्हील एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है। इस अभियान के माध्यम से छात्रों को क्लब के मूल उद्देश्यों—जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक सेवा—के बारे में विस्तार से बताया गया, ताकि उनमें सेवा भाव जागृत हो सके।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों का उत्साह देखने को मिला। इस अभियान के अंतर्गत छात्रों के मानसिक और व्यक्तित्व विकास के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम खुशीराम केवट द्वितीय जावेद जाटव और तृतीय स्थान सुरक्षा राजा चौहान ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सागर लोधी द्वितीय अंकित लोधी और तृतीय स्थान खुशीराम केवट ने प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम कुमकुम राजा चौहान द्वितीय कृष्ण जाटव तृतीय राज परमार और चतुर्थ चंचल राजा चौहान ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागियों को जिले द्वारा अधिकृत संस्था की अध्यक्ष विजया राजे चौहान के द्वारा प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार वितरित किए गए। निर्णायक मंडल में वरिष्ठ शिक्षक पवन भदोरिया, शमशाद खान और अचल सिंह राणा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य रमन पुरोहित ने सभी अतिथियों और निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा हमारे समाज की रीढ़ हैं। 'युवा अनप्लग्ड' के माध्यम से हम उन्हें गैजेट्स की दुनिया से बाहर निकालकर समाज की वास्तविक चुनौतियों और सेवा के आनंद से रूबरू कराना चाहते हैं। यह पहल छात्रों के व्यक्तित्व विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें