शिवपुरी। रोटरी मेडिकल मिशन शिवपुरी के अंतर्गत आज ग्राम खरई कोलारस में सातवा कैंप आयोजित हुआ जिसमें सैकड़ो ग्रामीणों ने पंजीयन कराकर लाभ लिया।
रोटरी क्लब अध्यक्ष दीपेश सांखला
सचिव मनीष ने बताया की रोटरी रीजनल मेडिकल मिशन,मध्य प्रदेश शासन, श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन एवं मुख्य सहयोगी रोटरी क्लब शिवपुरी के तत्वाधान में ग्राम खरई कोलारस में सातवा कैंप आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने अपना पंजीयन कराकर जांच एवं परीक्षण कराया जिसमें से गंभीर एवं जटिल रोगों के मरीजों को चिन्हित किया जाकर उनका उपचार 17 से 24 मार्च तक शिवपुरी मेडिकल कॉलेज परआयोजित होने वाले मेगा स्वास्थ्य शिविर में आयोजकों द्वारा बाहर से ला रहे बड़े विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कराया जाएगा
आज ग्राम खरई में लगाए गए शिविर का शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष दीपेश सांखला, श्रीमती सोनिया सांखला, सचिव मनीष गोयल, उपाध्यक्ष दिलीप वैश्य,मिशन कोऑर्डिनेटर डॉ दिलीप जैन,पवन जैन, हरवीर सिंह एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों एवं स्थानीय लोगों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया! उपस्थित जनप्रतिनिधियों , रोटरी मिशन के दीपेश सांखला, पवन जैन ,हरवीर सिंह द्वारा आम जनों को इस मिशन में मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ एवं व्यवस्थाओं के बारे में बताया गया साथ ही आगामी कैंपों की जानकारी देकर अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने की अपील की गई तथा संयुक्त रूप से वहां उपस्थित डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ,ग्राम सरपंच,आशा कार्यकर्ताओं एवं अन्य स्थानीय सहयोगियों का माल्यार्पण कर इस मिशन उनकी सेवाओं हेतु धन्यवाद अर्पित किया गया।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें