शिवपुरी। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिवपुरी सीए एसोसिएशन के सचिव सीए संयम जैन के निवास पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनका आवास सुंदर एवं भव्य रूप से सजाया गया था। कार्यक्रम में शिवपुरी सीए एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने परिवारजनों सहित उत्साहपूर्वक सहभागिता की और गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।
ध्वजारोहण सीए संयम जैन के माता-पिता द्वारा किया गया, जो कार्यक्रम का विशेष एवं भावनात्मक क्षण रहा। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ तथा उपस्थित सभी सदस्यों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं संविधान के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।
इस अवसर पर धर्मेन्द्र जैन, विजय गुप्ता, आशीष गोयल, कमल कुशवाह, हर्षित बंसल, नीतू गोयल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, सेतु अग्रवाल, नैन्सी अग्रवाल, सर्वेश गर्ग, मोहित जैन, अंकित अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, वेदांत सिंघल, दिव्यांश गुप्ता, स्वप्निल गुप्ता एवं निमेष गोयल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सीए संयम जैन ने कहा कि अपने निवास पर इस राष्ट्रीय पर्व की मेजबानी करना उनके लिए अत्यंत गौरव की बात है तथा अपने माता-पिता के हाथों तिरंगे का ध्वजारोहण होना उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा।












सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें