करेरा एसडीएम श्री अनुराग निंगवाल ने ग्राम टोडा सिरसौद तिराहे से अवैध रेत का परिवहन करते एक टैक्टर ट्रॉली जप्त किया है। जप्त टैक्टर ट्रॉली को अमोला पुलिस थाने के सुपुर्द कर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अमोला थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता एवं पुलिस बल मौजूद रहा।
एक दिन पहले ये की थी कारवाई
एक दिन पूर्व एसडीएम ने छितीपुर नाले से अवैध रेत का उत्खनन करती जेसीबी मशीन जप्त की थी। करेरा एसडीएम श्री अनुराग निंगवाल की रेत माफियो पर लगातार कार्रवाई जारी है, उसी क्रम में अनुविभाग करेरा के दिनारा थाना अंतर्गत ग्राम छितीपुर नाले से अवैध रेत का उत्खनन करती एक जेसीबी मशीन को जप्त किया एवं लगभग 100 ट्रॉली अवैध भंडारित रेत को भी जप्त किया, जप्त जेसीबी थाना दिनारा के सुपुर्द की गई है।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें