शिवपुरी। फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत “संडेज़ ऑन साइकिल” थीम पर CITI एवं दूरसंचार वाहिनी, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) द्वारा शिवपुरी (म.प्र.) में एक भव्य एवं प्रेरणादायक फिटनेस तथा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बल कार्मिकों में नियमित व्यायाम, स्वस्थ जीवनशैली तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था।
यह कार्यक्रम श्री रोशन लाल ठाकुर, उप महानिरीक्षक, CITI एवं दूरसंचार वाहिनी के मार्गदर्शन में तथा श्री राजेश कुमार चौधरी, सेनानी, CITI के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान और बटालियन के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान एवं प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और फिट इंडिया मूवमेंट के संदेश को आत्मसात किया।
कार्यक्रम की शुरुआत साइकिल रैली से की गई, जिसमें सभी रैंकों के बल कार्मिकों ने एकजुट होकर भाग लिया। साइकिल रैली के माध्यम से आमजन को यह संदेश दिया गया कि साइकिल चलाना न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह पर्यावरण के अनुकूल भी है तथा प्रदूषण को कम करने में सहायक है। रैली के दौरान अनुशासन, एकता एवं जोश का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
साइकिल रैली के उपरांत प्रतिभागियों के लिए ज़ुम्बा फिटनेस सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ज़ुम्बा सत्र के माध्यम से तनावमुक्त जीवन, शारीरिक सक्रियता तथा मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर बल दिया गया। इसके अतिरिक्त रस्सी कूद (रोप स्किपिंग) गतिविधि का भी आयोजन किया गया, जिससे शारीरिक सहनशक्ति, फुर्ती एवं समन्वय क्षमता को बढ़ावा मिला।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन ही किसी भी बल की वास्तविक शक्ति होते हैं। नियमित व्यायाम, संतुलित आहार तथा अनुशासित जीवनशैली अपनाकर ही बेहतर कार्यक्षमता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने सभी कार्मिकों से दैनिक जीवन में फिटनेस गतिविधियों को अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में सभी रैंकों की सक्रिय एवं उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली, जिससे बल कार्मिकों में सकारात्मक ऊर्जा एवं टीम भावना का संचार हुआ। कार्यक्रम से संबंधित छायाचित्र संलग्न किए गए हैं।
फोटो कैप्शन: फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत साइकिल रैली।

सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें