Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_अलर्ट: ट्रैफिक पुलिस के कागजी दावे मौके पर बेअसर, कलेक्टर, एसपी साहब जरा ध्यान दीजिए, रेलवे ब्रिज के निर्माण में देरी हो सकती है, क्योंकि एप्रोच रोड निर्माण के लिए हो रही खुदाई के वक्त भारी वाहनों का प्रवेश रुकने का नाम नहीं ले रहा, रेलवे रैक के ट्रक कमला हेरिटेज से नहीं प्रतिबंधित एरिया में खुदाई के पास से निकल रहे, मिट्टी धसक रही, कभी भी हो सकता हादसा, मौके से live कवरेज video

गुरुवार, 8 जनवरी 2026

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर के पोहरी रोड स्थित रेलवे ब्रिज के निर्माण में देरी हो सकती है, ऐसा इसलिए होने के आसार नजर आ रहे हैं कि उक्त इलाके में एप्रोच रोड निर्माण के लिए हो रही खुदाई के वक्त भारी वाहनों का प्रवेश रुकने का नाम नहीं ले रहा। रेलवे रैक के सैकड़ों ट्रक खुदाई के रास्ते से होकर निकलने के चलते कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। एक दो जगह मिट्टी धसक भी गई है। ये हालत तब है जब रेलवे ब्रिज निर्माण कंपनी के आठ कर्मचारी भारी वाहनों को रोकने तैनात किए है लेकिन वाहन मनमर्जी से निकल रहे हैं।
धमाका टीम ने मौके पर जाकर खुद देखा तो भारी वाहन बेधड़क निकलते दिखाई दिए। इनमें अनाज भरा हुआ था, यानि भारी वजन लेकर जा रहे ट्रक कभी भी दुर्केघटना के जनक बन सकते हैं। बता दें कि बीते दिनों ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह ने एडिशनल एसपी, एसडीओपी, आरटीओ के मौके पर जाकर तय किया था कि काम जल्द पूरा करवानेके लिए भारी वाहनों का प्रवेश छः जनवरी से रोका जा रहा है लेकिन ट्रैफिक प्रभारी की ये बात मजाक साबित हो रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि मौके पर पुलिस तैनात करनी पड़ेगी या फिर आने जाने का रास्ता पूरी तरह बंद करना पड़ेगा, जिससे सैकड़ों लोगों की मुश्किल बढ़ सकती है। स्थानीय लोगों ने कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ से उक्त स्थल पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी यह बंद करवाने की अपील की है। 











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129