Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: अब सुरवाया के ग्राम खुटेला में सड़क किनारे आराम करती "मादा टाइगर" कैमरे में हुई कैद, आखिर क्या चाहते हैं माधव टाइगर रिजर्व के अधिकारी ? क्या, प्रोजेक्ट फेल करवाने की है मंशा, पूछ रहे हैं लोग, video

बुधवार, 7 जनवरी 2026

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खुटेला के पास सड़क किनारे आराम करती मादा टाइगर कैमरे में कैद हुई है। समझा जा सकता है कि यह लोगों के लिए किसी खतरे से कम नहीं है लेकिन सवाल ये है कि आखिर माधव टाइगर रिजर्व के अधिकारी चाहते क्या हैं? क्या उन्हें माधव राष्ट्रीय उद्यान को माधव टाइगर रिजर्व में बदला जाना रास नहीं आ रहा ? या फिर वन टीम अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से नहीं कर रही! आखिर क्यों मादा टाइगर को सुरवाया से जंगल में ले जाया जा रहा जबकि हाथी भी मौजूद है। बीते दिनों एक ग्रामीण के पैर पर मिली चोट को लेकर वन अधिकारियों के विरोधाभाषी बयान सामने आए थे। अप संचालक ने मादा टाइगर को जंगल में खदेड़ने की बात कहकर एक तरह से स्वीकारा था कि मादा टाइगर ही गांव पहुंची थी। जब एक बड़े अखबार ने खबर लिफ्ट की तब अगले दिन माधव टाइगर रिजर्व के प्रोजेक्ट इंचार्ज उत्तम शर्मा ने कहा कि मादा टाइगर हमला करती तो इंसान का बचना मुश्किल होता। चोट भी टाइगर के हमले की पुष्टि नहीं कर रही। इससे स्थिति संभली तो थी लेकिन अगले दो दिन में एक खेत में नजर आई मादा टाइगर ने गाय का शिकार कर डाला जिससे टाइगर की मौजूदगी आबादी इलाके में होने की पुष्टि हुई। आज फिर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें शिवपुरी के सुरवाया थाना क्षेत्र के ग्राम खुटेला के पास सड़क किनारे आराम करती मादा टाइगर दिखाई दे रही है।
                   (देखिए वायरल video)
पर्यटक देख लौट रहे हिरण, नीलगाय, इधर खेत, सड़क किनारे ग्रामीण कर रहे खौफ में दर्शन
एक तरफ माधव टाइगर रिजर्व में जाने वाले पर्यटकों को टाइगर नजर नहीं आ रहे उन्हें हिरण, नीलगाय, सांभर से काम चलाना पड़ रहा है जबकि खेतों और सड़क किनारे ग्रामीण खौफ खाकर मादा टाइगर आराम से देख रहे हैं। 
किसी अनहोनी से पहले हो जाएं होशियार
लोगों का कहना है कि इससे पहले कि कोई अनहोनी हो उसके पूर्व ही टाइगर को माधव टाइगर रिजर्व के विशाल जंगल में खदेड़ना चाहिए जिससे कोई जनहानि की नौबत न आए। अन्यथा पर्यटन उद्योग के सपने देख रहे शिवपुरी के लोगों की आस अधूरी रह जाएगी। इसलिए वन टीम को इसे गम्भीरता से लेना चाहिए।
क्या ये वही गायब मादा टाइगर जिसकी कॉलर आईडी खराब 
लोगों ने वन अधिकारियों से पूछा है कि क्या ये वही मादा टाइगर है जो बीते लंबे समय से कॉलर आईडी खराब होने से लापता थी। या फिर हाल ही में बांधव गढ़ से आई मादा टाइगर है। ये सवाल है जिनका जवाब वन अधिकारियों को देना होगा। 











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129