शिवपुरी। स्वदेशी मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने आए जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नगर भ्रमण कर जनसंवाद किया। साढ़े दस बजे उन्होंने उसी इलाके में दस्तक दी जिसमें चार महीने पहले नगर पालिका की कमियों को लेकर जनता ने मंत्री जी को खरी खोटी सुनाई थी। आज जब जनता से उन्होंने पानी, बिजली मिलने को लेकर सवाल किए तो जवाब पॉजिटिव देखकर मंत्री तोमर ने राहत की सांस ली। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर घर घर आने की बात दोहराई और नए साल की बधाई भी दी। इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, लवलेश जैन, एसडीएम आनंद राजावत सहित जिले के अधिकारी और पुलिस साथ थी। मंत्री जी मुकेश कुशवाह के घर भी गए। गेट बजाकर परिजनों को उठाया फिर कॉलोनी को लेकर सवाल किए। प्रदीप श्रीवास्तव से भी उन्होंने बातचीत की और जब अंधेरा होने की बात सामने आई तो मंत्री ने बताया कि कल पोल लगाने के बाद उस पर बिजली भी जलने लगेगी। मंत्री जी ने धमाका को बताया कि
आज उन्होंने अपने प्रभार जिला शिवपुरी में रात्रि 10 बजे नगर भ्रमण के दौरान क्षेत्रवासियों से आत्मीय संवाद किया। (देखिए video)
इस अवसर पर विद्युत व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता जैसे जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
नगरवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। जनसेवा, सुशासन और विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता निरंतर बनी रहेगी। साथ ही आज देर रात्रि प्रभार जिला शिवपुरी के पोहरी बस स्टैंड के समीप स्थित विद्युत सबस्टेशन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि आमजन को निर्बाध, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
जनहित सर्वोपरि रखते हुए बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु सतत प्रयास जारी रहेंगे।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें