जीप-बाइक की टक्कर, 2 बच्चों सहित पति पत्नी की मौत,
गम्भीर घायल पुत्री ग्वालियर रैफर
पिछोर चंदेरी मार्ग ग्राम गजोरा पर हुई टक्कर गैस गोदाम के पास हुआ हादसा
पिछोर। पिछोर चंदेरी मार्ग ग्राम गजोरा के निकट शुक्रवार को एक जीप की बाइक से हुई जोरदार टक्कर में 4 की मौत हो गई। 2 बच्चों सहित पति पत्नी की मौत हुई है, जबकि
गम्भीर घायल पुत्री ग्वालियर रैफर कर दिया। हादसा सुबह 8 तब हुआ जब स्कार्पियो औऱ बाइक की आमने सामने भिड़ंत हुई।
जानकारी के अनुसार पिछोर-चंदेरी मार्ग ग्राम गजोरा स्थित श्रीगणेश गैस एजेंसी गोदाम के नजदीक हुई टक्कर में बालकृष्ण केबट 30 पुत्र रोशन केवट, जयंती केवट 28 पत्नी बालकृष्ण केबट तथा बल्लू केबट 5 पुत्र बालकृष्ण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि शिवम केबट पुत्र बालकृष्ण केवट की मौत जिला अस्पताल शिवपुरी में हुई। इधर गम्भीर हालत घायल प्रियंका केबट को ग्वालियर रेफर किया गया है। हमारे रिपोर्टर राजेश राजौरिया पिछोर ने बताया कि जीप पिछोर से आ रही थी। जबकि चंदेरी की ओर से बाइक सवार आ रहे थे। तेज रफ्तार के कहर ने घटनास्थल पर ही 1 पुत्र सहित पति पत्नी को मौत की नींद सुला दिया। वही गम्भीर हालात में घायल एक पुत्र तथा एक पुत्री को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहाँ इलाज के दौरान पुत्र शिवम केवट ने दम तोड़ दिया। जबकि गम्भीर हालत में प्रियंका केबट को ग्वालियर रैफर किया गया, जहाँ उसकी हालत भी गम्भीर बताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें