Responsive Ad Slot

Latest

latest

कमलनाथ अब नहीं रहे स्टार प्रचारक

शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama
आइटम और नोटँकी कहने के फेर में चुनाव आयोग ने लिया फैसला
भोपाल। चुनाव आयोग ने पूर्व सीएम कमलनाथ से शुक्रवार को स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है। अब प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव में कमलनाथ स्टार प्रचारक बतौर प्रचार नहीं कर सकेंगे। कमलनाथ बतौर स्टार प्रचारक प्रचार करने गये तो कार्यक्रम के सभी प्रबंधन का खर्च उस इलाके के प्रत्याशी को उठाना होगा। चुनाव आयोग ने दिए गए फैसले में तीन बिंदु शामिल किए हैं। इनमे से एक तो यह कि कमलनाथ आइटम जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करें। चुनाव आयोग को भाजपा और राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से शिकायत मिली थी कि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने महिला उम्मीदवार इमरती देवी को आइटम बोला था। आयोग ने कहा है, कि किसी महिला के लिए आइटम जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके कमलनाथ ने चुनाव आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन किया है। इसलिए आयोग यह चेतावनी देता है, कि कमलनाथ आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान इस तरह के शब्दों या बयानों का इस्तेमाल न करें। दूसरी अहम बात आयोग ने कही की कमलनाथ ने बार-बार आचार संहिता का उल्लंघन किया।
जिसमें कमलनाथ के 2 बयान शिवराज नौटंकी के कलाकार मुंबई जाकर एक्टिंग करें के अलावा आपके भगवान तो वो माफिया हैं, जिससे आपने प्रदेश की पहचान बनाई, आपके भगवान तो मिलावटखोर हैं पर भी आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने कहा कि एक नेता होने के बावजूद कमलनाथ बार-बार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, नैतिक और मर्यादित आचरण नहीं कर रहे, आयोग की गाइडलाइन पर गौर नहीं कर रहे हैं। जबकि आयोग ने तीसरी बात में कहा कि कमलनाथ पर अब स्टार प्रचारक का दर्जा नहीं रहेगा। उन्हें मिला स्टार प्रचारक का दर्जा वापस ले लिया है। इससे साफ हो गया है, कि उपचुनाव में अब कोई भी जिला निर्वाचन अधिकारी या क्षेत्रीय अधिकारी कमलनाथ को बतौर स्टार प्रचारक अनुमति नहीं दे सकेगा। 
 आइटम कहना पड़ा भारी
मंत्री इमरती देवी को कमलनाथ ने आइटम जबकि सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए नौटंकी का कलाकार जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था, यही कमलनाथ को भारी पड़ गया है। बता दें कि 18 अक्टूबर को डबरा की चुनावी सभा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि हमारे  कांग्रेस प्रत्याशी राजे तो सीधे-साधे और सरल हैं। ये उसके जैसे नहीं हैं। मैं क्यों उसका नाम लूं। इतने में लोग बोले- इमरती देवी। इस पर हंसते हुए कमलनाथ बोले- आप लोग मेरे से ज्यादा उसको पहचानते हैं। आप लोगों को तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था कि वह क्या आइटम है। हालांकि नोटिस के जवाब में कमलनाथ ने कहा था कि बयान का गलत मतलब निकाला गया, लेकिन कमलनाथ के जवाब से चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं हुआ था। अब उन पर कार्रवाई की गई है और स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया गया। इधर  कांग्रेस ने कहा कि आयोग के इस फैसले के खिलाफ वह कोर्ट जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129