भोपाल। देश के गृहमंत्री अमित शाह का आज जन्मदिन है। यही कारण है, की आप आज हर जगह छाए हुए हैं। आप भी उन्हें बधाई दे सकते हैं। सोसल माध्यम से लेकर फेसबुक, ट्विटर और अन्य माध्यमो पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मध्यप्रदेश के हमारे गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने भी अपनी और से उन्हें फेसबुक पर जन्मदिन की बधाई दी हैं। उन्होंने लिखा है, कि अद्वितीय संगठनकर्ता, रणनीतिकार और असंभव को संभव बना देने वाले कुशल राजनीतिज्ञ केंद्रीय गृह मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपके नेतृत्व में देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है। मां पीताम्बरा आपको सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रखें।ये लिखा, डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कीजिये लिंक क्लिक
इतना ही नहीं उन्हें देश की कई अन्य जानी मानी फिल्मी हस्तियों ने भी जन्मदिन की अपनी तरफ से बधाई दी हैं। जाने माने कैलाश खैर ने भी शाह के जन्मदिन पर बधाई दी है। उन्होंने लिखा है, कि
जब बात हो देश की
परवाह नहीं शेष की
मुम्बई के एक समृद्ध उद्यमी परिवार में जन्मे, स्वयं स्वावलंबी,सक्षम,राजनीति में जब से श्री @narendramodi से मिले बस हो गये समर्पित देश को. हर नीति में चाणक्य बुद्धि,संस्कृत व संगीत के कुशल ज्ञाता श्री @AmitShah जन्म दिन की अनन्त शुभकामनायें. #happybirthdayamitshah You are an inspiration to every real hero of the soil. बने रहो.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें