शिवपुरी। चोरों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, कि वे दिनदहाड़े चोरी करने से नहीं डरते। नगर की नवविकसित पॉश न्यू द्वारिकापुरी कॉलोनी में गतदिवस दोपहर 1 बजे एक चोर बाइक पर टिल्लू चोरी कर फरार हो गया। घटना की गवाही सीसीटीवी फुटेज दे रहे हैं। यहां अनिल खटीक के नवीन गृह का निर्माण कार्य जारी है। इसी दौरान चोर आया। टिल्लू उठाया और सरेआम टिल्लू पंप चोरी कर ले गया। जिसका फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। अगर आप इस चोर को जानते हैं, तो mamakadhamaka.com टीम के फोन या वाट्सअप नम्बर 9826211550 पर या फिर कोतवाली पुलिस को जानकारी दे सकते हैं।

शानदार
जवाब देंहटाएंशुक्रिया जी
जवाब देंहटाएं