गहोई वैश्य समाज के बैनरतले हुई अखिल भारतीय महासभा की बैठक
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महिलाओं को दिए वेजिटेबल ज्वैलरी प्रतियोगिता के पुरस्कार
शिवपुरी।अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा की द्वितीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष केके कठिल की अध्यक्षता में स्थानीय सगुन वाटिका में बैठक हुई। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते दो दिवसीय होने वाली बैठक सोसल डिस्टेंस का पालन करते एक ही दिन में संपन्न की। सभी को सेनेटाइजर सहित मास्क लगाना अनिवार्य रखते हुए समाज हितार्थ कई आवश्यक प्रस्ताव प्रस्तुत किए, जिन्हें ध्वनि मत से पारित किया गया।
महिला मण्डल अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे एवं उनकी कार्यकारिणी द्वारा आयोजित ओनलाइन बेजीटेबिल प्रतियोगिता की विजयी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष केके कठिल, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सभा गीता नगरिया, महिला मण्डल अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे द्वारा मंच से पुरस्कार, प्रमाण पत्र प्रदान किए।
ये नवाजी गई पुरस्कार से-
प्रथम पुरस्कार आराधना बिलैया, द्वितीय पुरस्कार रानी अमर, तृतीय पुरस्कार सीमा चऊदा, ज्योति बिलैया, चतुर्थ पुरस्कार प्रमाण पत्र अनीता सेठ को प्रदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक चौरासी क्षेत्र अध्यक्ष शिवशंकर सेठ और उनकी कार्यकारिणी सहित सथानीय समाज अध्यक्ष मनोज बडेरिया, महिला मण्डल अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे, युवा मण्डल अध्यक्ष रोहित बिलैया व सभी आमंत्रित सदस्य शामिल रहे। अंत में सहभोज का आयोजन किया। संचालन महामंत्री आलोक टिकरिया ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें