जरूरतमंद मातृशक्ति को नवरात्रे में "मदद संस्था" ने भेट की "सिलाई मशीन...
शिवपुरी। पर्यावरण संरक्षण सहित विभिन्न मानव सेवा के प्रकल्पो में सतत क्रियाशील मदद संस्था ने एक जरूरतमंद मातृशक्ति को सिलाई मशीन भेंट की। यह उसे आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास है। करोदी निवासी महिला सिमरन बाथम सिलाई करके आत्मनिर्भर होना चाहती थी, परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। किसी माध्यम से मदद बैंक तक यह बात आई और मदद बैंक के सेवाभावी सेवादारों द्वारा राशि संकलित कर उसे सिलाई मशीन व डोरा गिट्टी के डब्बे भेंट किए गए। इस दौरान मदद संस्था के सेवाभावी दानदाता संरक्षक व अन्य सेवादार भी उपस्थित रहे जिन्होंने उसे सिलाई मशीन भेट करते हुए आगे भी हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। बता दे कि मदद संस्था द्वारा सेवादारों के सहयोग से निरंतर कन्यादान, जीवनदान, नशा मुक्ति, पौधारोपण सहित अन्य सामाजिक सेवा गतिविधियां अनवरत की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें