व्यापारी भी हो रहे हैं पानी के लिए परेशान
इधर दूसरी तरफ शहर के व्यापारी मंडी में फसल खरीदी के लिए जाते हैं। मंडी प्रांगण में पीने का पानी का इंतजाम ना होने से उन्हें अपने साथ घर से ही ही पीने का पानी लेकर जाना पड़ रहा है। व्यापारियों ने बताया कि मंडी प्रांगण में पानी की टंकी तो बनी हुई है लेकिन वह खाली पड़ी रहती है, जिसके नतीजे में व्यापारी और किसान दोनों वर्ग परेशान है। यहां तक कि मंडी के कर्मचारी भी पीने के पानी के लिए परेशान होते देखे जा रहे हैं।
बता दें कि कृषि उपज मंडी में किसान मूंगफली, सोयाबीन की फसल लेकर आ रहे हैं। यहां फसल बेचने के दौरान पानी नहीं मिलता तो वही उन्हें गंदगी के बीच बैठकर भोजन करने के लिए भी मजबूर होना पड़ता है।

Bahut subhkamnye mama ji
जवाब देंहटाएं