शिवपुरी। जिले के नए एडीएम का दायित्व अब नए हाथों में होगा। मध्यप्रदेश शासन से सोमवार को जारी आदेश में अब जिले को नए एडीएम मिल गए हैं। अपर कलक्टर राजेश कुमार ओगरे नए एडीएम होंगे। उप सचिव वन विभाग भोपाल के पद पर पदस्थ राजेश कुमार को तबादला कर शिवपुरी भेजा जा रहा है। उन्हें ब्रजेश सक्सेना अवर सचिव कार्मिक के आदेश से स्थानांतरित किया गया है।
इसलिए हुआ है बदलाव
बता दे कि अब तक जिले के एडीएम आरएस बालोदिया थे। उनका इन्दोर के निकट शिवपुरी वापिसी करते समय बीते दिनों एक्सीडेंट हो गया था। डिवाइडर से टकराकर कार पलट गई थी जिसमे चालक सहित बालोदिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें इन्दोर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बालोदिया अपने कुशल कार्य दक्षता, मिलनसार, मृदुभाषी होने के चलते जिले में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे थे। इसी बीच आज उपचुनाव के चलते ये तबादला हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें