Responsive Ad Slot

Latest

latest

अब बीच शहर में उपलब्ध 15 ऑटोमेटिक बैड का 'आईसीयू' और 'सीटी स्कैन'

गुरुवार, 26 नवंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama

'सुखदेव सिटी हॉस्पिटल' की कल ग्रांड ऑपनिंग 
शिवपुरी। जिले में अब तक 'आईसीयू' और 'सीटी स्कैन' की सुविधा ठीक से नहीं मिल पाती थी। जिला अस्पताल या एकाध जगह की बात छोड़ दें तो मरीज को जिले के बाहर लेकर जाना पड़ता था। महँगे खर्च और भागदौड़ से लोग परेशान हैं। ऐसे में एक अच्छी खबर आई है। शुक्रवार को नगर के बीचोंबीच 'सुखदेव सिटी हॉस्पिटल' 
सिद्ध विहार कालोनी नाई की बगिया शिवपुरी में अस्पताल की ग्रांड ओपनिंग होने जा रही है। खास बात ये है, की अस्पताल में
न सिर्फ 'सीटी स्कैन' की विश्व स्तरीय मशीन उपलब्ध है, बल्कि 15 ऑटोमेटिक बैड वाला 'आईसीयू' भी उपलब्ध है।
जानकारी देते हुए संचालक ने बताया कि सुप्रसिद्ध ध्यानयोगी श्री उत्तम स्वामी महाराज सुखदेव सिटी हास्पिटल का शुभारंभ करेंगे। शिवपुरी जिले में बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक और प्राइवेट हास्पिटल सुखदेव सिटी हॉस्पिटल का 27 नवंबर को भव्य शुंभारभ होने जा रहा है। जिले के नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए आधुनिक सुविधाओ से लैस अस्पताल तैयार किया गया है।
ये हैं अतिथि
सुखदेव सिटी हॉस्पिटल का शुंभारम्भ परमपूज्य ध्यान योगी गुरूदेव महाराज श्री श्री 1008 श्री उत्तमस्वामी महाराज के पावन एवं गरिमामयी उपस्थिती में दोपहर को होने जा रहा है। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि मप्र शासन के लोनिवि राज्य मंत्री एवं पोहरी विधायक सुरेश राठखेडा, तपन भौमिक पूर्व राज्य मंत्री मप्र शासन और शिवपुरी के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एएल शर्मा मौजूद रहेंगे। 
इन सुविधाओं से लैस है अस्पताल
हॉस्पिटल के संचालक ने बताया कि हमारा हॉस्पिटल शहर के बीचों- बीच सिद्ध विहार कालोनी नाई की बगिया में हैं और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। अत्याधुनिक आपरेशन थियेटर, सीआर्म मशीन के साथ-साथ 15 ऑटोमेटिक बैड का आईसीयू अत्याधुनिक सेवाओं के साथ उपलब्ध है। जबकि पुरूष व महिलाओं के लिए अलग अलग जनरल वार्ड, अत्याधुनिक माईनर ओटी उपलब्ध है। विश्व स्तरीय सीटी स्केन सुविधा, एमआरआई सुविधा, 300 एमएएच की आधुनिक एक्सरे मशीन, स्पेशल सेमी स्पेशल वार्ड एवं जनरल वार्ड, आधुनिक कम्प्यूराईज्ड पैथोलॉजी, अपोलो पॅथोलॉजी एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, जबकि कुछ अन्य सुविधाएं अगले एक दो महीनों में प्रारंभ हो जायेंगी।
24 घण्टे मिलेगी सुविधा
इसके अतिरिक्त सुखदेव हॉस्पिटल में 24 घंटे विशेषज्ञ मेडिकल आफिसर उपलब्ध रहेंगे।
ये खबरें भी आवश्यक क्लिक 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129