शिवपुरी। नगर में कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे दुकानदार और लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। तावड़तोड़ कार्रवाई के क्रम में 50 लोग अस्थाई जेल भेजे जा चुके हैं जबकि मिलन मोबाइल सहित चार दुकानों पर तालाबंदी कर दी गई है। यह सभी कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। जबकि जिला प्रशासन ने पहले ही ताकीद कर दी थी कि सभी को मास्क लगाना होगा, सैनिटाइज करना होगा, सुरक्षित दूरी का पालन करना होगा। जो लोग ऐसा नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अंजाम दी जाएगी। प्रशासन ने पहले समझाइश और #रोको टोको अभियान चलाया लेकिन लोगों ने उसे हल्के में लिया। जिसके बाद सोमवार से जिला प्रशासन की कार्रवाई टॉप गियर में आ गई है। बाजार में कई टीमें जुर्माना वसूल रही हैं। वहीं दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई अंजाम दी जा रही है। जिला प्रशासन की एकाएक सख्त कार्रवाई से हड़कंप के हालात निर्मित हो गए हैं। जो लोग अब तक घर पर मास्क छोड़कर निकलते थे या जेब में रखकर चल रहे थे उन सभी ने चेहरे पर मास्क लगा लिए हैं। हालांकि अब भी कुछ मास्क नहीं लगा रहे हैं ऐसे लोगों की शामत आना तय है। प्रशासन का यह कड़ा रवैया आगे भी जारी रहने के संकेत मिले हैं।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें