गुना। गुना पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में महत्वपूर्ण सफलता हाथ लग गई। थाना केंट अंतर्गत हुये अंधे कत्ल पर्दाफास कर दिया। शराब पार्टी के दौरान हुये विवाद में एक महिला के कारण हत्या हुई थी। आरोपी एवं मृतक के बीच पूर्व में हुए विवाद के कारण दोंनो के बीच रंजिश चली आ रही थी। बता दे कि 22 नबवम्बर को कल्ला यादव पुत्र राम सिंह यादव निवासी ग्राम पुरापोसर अपने घर से गायब था, जिसकी 24 नवम्बर को ग्राम हरिपुरा और ग्राम विलास के बीच बररा की घाटी के जंगल में लाश मिली थी। घटना स्थल का एफएसएल अधिकारी आरसी अहिरवार एवं पुलिस द्वारा किये गये निरीक्षण एवं प्राथमिक जांच उपरांत मामला हत्या का प्रतीत होने पर थाना केंट में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपक्र 1252/20 धारा 302, 120, 34 भादवि के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये प्रभारी पुलिस अधीक्षक गुना आलोक कुमार सिंह द्वारा हत्या के आरोपी की पतारसी कर मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिये केंट थाना प्रभारी निरीक्षक आरपी वर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि मसीह खांन को निर्देश दिये गये। निर्देशानुसार केंट थाना एवं सायबर सेल की टीम गुना नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में हत्या के आरोपियों की तलाश में सक्रियता से जुट गई। 29 नवम्बर को पुलिस द्वारा प्रकरण के एक संदेही रविशंकर उर्फ सोनू दुवे पृत्र वृजभूषण दुवे उम्र 25 साल निवासी पुरानी छावनी जोगी मौहल्ला गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं अपने दोस्तों लालू परिहार पुत्र दीवान सिंह परिहार उम्र 36 साल निवासी बूढ़े बालाजी गुना, मुकेश पुत्र रामप्रसाद रजक उम्र 32 साल निवासी हरिपुर रोड़ बूढ़े बालाजी गुना, खड़क सिंह सेन पुत्र राम सिंह सेन उम्र 25 साल निवासी बूढ़े बालाजी मंदिर के सामने गुना, फूल सिंह पुत्र बाबूलाल उम्र 22 साल निवासी ग्राम पुरापोसर एवं कल्ला पुत्र राम सिंह यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम पुरापोसर के साथ हरिपुर के जंगल में दारू पार्टी कर रहे थे, पार्टी के दौरान दारू कम पड़ने पर खड़ग सिंह द्वारा कल्ला यादव से दारू के लिये पैसे मांगे तो कल्ला यादव ने पैसे देने से मना कर दिया इसी बात को लेकर कल्ला यादव और खड़ग सिंह के बीच कहासुनी हो गई और विवाद ज्यादा बढ़ गया। इसी बीच खड़ग सिंह ने एक पत्थर उठाकर कल्ला यादव के सिर में मार दिया, जिससे कल्ला यादव की मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला के कारण आरोपी खड़क सिंह एवं मृतक कल्ला यादव के बीच पूर्व में हुये विवाद के कारण दोंनो के बीच रंजिश चली आना भी सामने आया है। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा सक्रियता दिखाते हुये घटना के अन्य सभी हत्यारोपियों को गत दिवस ही गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त अंधे कत्ल का शीघ्र खुलासा करने में थाना प्रभारी केंट निरीक्षक आरपी वर्मा, सायबर सेल प्रभारी एएसआई मसीह खांन, प्रधान आरक्षक संतोष तिवारी, सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया, आरक्षक माखन चौधरी, आरक्षक सूर्येन्द्र मिश्रा, आरक्षक रणवीर सिंह गौर, आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर, आरक्षक चालक अरविन्द यादव, आरक्षक गौरीशंकर सांसी, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर एवं आरक्षक सागर आस्के की विशेष व सराहनीय भूमिका रही है।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें