भोपाल। सियासी हलकों की नजर आज भोपाल पर थी। यहां राजनीति के दो कद्दावर मिलने वाले थे। बातों की हांडी में मंत्रिमंडल पक रहा था तो मंडल के चावल भी पकाए गए। इधर राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 दिन बाद दिल्ली से भोपाल आये। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचने पर सिंधिया समर्थकों ने फूल माला से स्वागत किया।गुरुनानक जयंती थी सो आते ही सबसे पहले भोपाल के नादिरा बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारे पहुंचकर मत्था टेका।
फिर कृष्णा गौर, सुमित पचौरी व गिरीश शर्मा के घर गए। बाद में शिवराज और महाराज की 45 मिनिट खास बात हुई। सिंधिया ने मीडिया से कहा कि विकास के मुद्दों के साथ प्रदेश के अहम मुद्दों पर बात हुई। मंत्रिमंडल पर चर्चा नहीं की गई। यह सीएम का विशेष अधिकार है। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद सिंह मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा सुरक्षा मांगे जाने पर सिंधिया ने कहा कि यह असलियत है, जो अब बाहर आ रही है, अंदर का खेल उजागर हो रहा है। उसके बाद वे सीएम शिवराज के साथ ओरछा के लिए रवाना हो गए।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें