- हवन पूजन एवं भण्डारे के साथ श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ सम्पन्न
- श्री बाकेबिहारी भक्त सपरिवार शामिल हुए
वृंदावन। मथुरा स्थित श्री बांकेबिहारी दरबार वृंदावन में श्रीमद भागवत का भण्डारे के साथ समापन हो गया। ज्योति अनिल डेंगरे अध्यक्ष गहोई वैश्य महिला मण्डल शिवपुरी और डेंगरे परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा स्थल श्रीकृष्णा कुटी परिक्रमा मार्ग, सूरजघाट वृंदावन धाम मथुरा में कथा व्यास पं श्रीदेवेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा भागवत कथा के अंतिम दिवस सुदामा चरित्र दृष्टान्त वर्णन किया। श्रद्धालुओं के बीच कहा भगवान श्री कृष्ण की मित्रता सुदामा जी से जिस तरह भाव प्रधान थी। आज वर्तमान समय मे हमें आवश्यकता है निस्वार्थ भाव से श्री कृष्ण जैसे मित्र बनने की।श्रीमद भागवत कथा के साथ हर्ष उल्लास के साथ हवन पूजन कर सभी की सुख सम्रद्धि की कामना के साथ मंत्रों के साथ आहुतियां उपस्थित भक्त जनों ने दी। कथा और झाकी के माध्यम से श्रोताओं के पण्डाल को आस्था भक्ति से परिपूर्ण और धर्म मय कर दिया।
कथा एवं भण्डारे मे चौरासी क्षैत्र सभा अध्यक्ष शिवशंकर सेठ, गहोई समाज शिवपुरी अध्यक्ष मनोज बडेरिया, महिला मण्डल सचिव तरूणा दिनेश नीखरा, सहसचिव रजनी ओमप्रकाश बिलैया, संगठन मंत्री गहोई समाज शिवपुरी मनोज सोनी शामिल होकर कथा का रसपान किया एवं भण्डारे मे शामिल होकर वृंदावन तीर्थ क्षैत्र के मंदिरों के दर्शन लाभ प्राप्त किए ।कार्यक्रम में रिश्तेदार ,सामाजिक बंधू, व्यापारी लोग उपस्थित रहे।
कार्तिक मास मे महिलाओं द्वारा प्रतिदिन यमुना जी में कार्तिक स्नान कर तीर्थ स्थल पर पुण्य लाभ अर्जित कर श्रीबाके विहारी जी के दरवार मे सभी की सुख सम्रद्धि की प्रार्थना की। कथा पारीक्षित कमला देवी डेंगरे, संगीता अशोक डेंगरे, ज्योति अनिल डेंगरे (अध्यक्ष, गहोई महिला मण्डल शिवपुरी), सुनीता सोनू डेंगरे, मीनू मनोज डेंगरे सहित डेंगरे परिवार द्वारा सभी धर्म प्रेमी जनो को धार्मिक आयोजन मे शामिल होने पर आभार प्रदर्शित किया।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें