शिवपुरी। नगर की कृष्णपुरम कोलोनी के लोग सड़क पर कीचड़ और गंदा पानी भरने से परेशान हो रहे हैं। नाली पर पार्किंग और सड़क पर बड़ा ब्रेकर बनाने के फेर में बच्चे, बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। महिलाएं बच्चे पैदल नहीं निकल पा रहे जबकि दो पहिया वाहनों से कीचड़ घरों तक पहुंच रही है। यहां के लोगों ने नपा के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि किसी रिटायर दरोगा ने मेन नाली से लेकर सड़क तक पार्किंग बना ली जिससे ये हालात निर्मित हुए हैं। हालांकि हकीकत परखने नपा की टीम को मौके पर जाना पड़ेगा। जिससे लोगों को परेशानी से राहत मिल सके।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें