- ब्लॉक पत्रकार संघ द्वारा विशाल अन्नकूट का आयोजन सम्पन्न
- अन्नकूट में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर भागीदारी की
( खनियांधाना से सचिन मोदी की रिपोर्ट )
खनियांधाना। कार्तिक अमावस्या एवम देव दीपावली के दिन खनियाधाना के प्रसिद्ध टेकरी सरकार मंदिर पर ब्लॉक पत्रकार संघ द्वारा विशाल अन्नकूट का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भागीदारी की तथा प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर खनियांधाना तहसीलदार दीपक शुक्ला, सज्जाद अली पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष, ममता जैन, भानु चौधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग पहुंचे तथा प्रसादी ग्रहण की।
ब्लॉक पत्रकार संघ खनियाधाना के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने बताया कि पत्रकार संघ द्वारा पहली बार यह आयोजन किया गया था जिसमें नगर के सभी वर्गों का सहयोग मिला। सभी कार्यकर्ताओं ने सहयोग करके इस आयोजन को सफल बनाया। जिनमें शिवकांत सोनी, चंद्रशेखर पुरोहित, अजय झा सहित युवाओं की टीम ने अधिक मेहनत की।
पिता की स्मृति में दान किया
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष भानू जैन चौधरी ने अपने पिताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर नगर के दो गरीब परिवारों को पांच-पांच हजार रुपये की नकद सहायता प्रदान कर उनके परिवार को संबल प्रदान किया जिसकी उपस्थित लोगों ने सराहना की।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें