गुरुनानक देव जी की जयंती पर महापुरुषों की मूर्तियों की साफ सफाई कर किया माल्यार्पण
शिवपुरी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने अनूठा कार्य किया। अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले महान युगपुरुष गुरुनानक देव जी की 551 वी जयंती के शुभ अवसर पर शिवपुरी नगर में चौक चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई की। फिर सभी मूर्तियों पर माल्यार्पण किया। जिला संयोजक मयंक ने बताया कि जिस तरह त्याग और अंधकार से प्रकाश की ओर अपने ज्ञान ओर त्याग से पूरे विश्व को प्रकाशवान किया और सभी के आदर्श के रूप में जाने जाते हैं इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुद्वारे चौराहे की सफाई कर इस कार्य को प्रारंभ किया इस अभियान में मुख्य नगरपालिका सीएमओ गोविंद भार्गव, जिला संयोजक मयंक राठौर, नगर सह मंत्री आदित्य राठौर, महाविद्यालय प्रमुख अविनाश, सह प्रमुख सचिन सारस्वत, रत्नेश तिवारी, तकनीकी प्रमुख रोहन पाल, राहुल पड़रिया आदि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें