शिवपुरी। कोरोना रिटर्न के बीच सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। जिला चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ए एल शर्मा हों या जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर सभी ने कोरोना से बहुत हद तक बचाव में मास्क को ही ब्रह्मास्त्र बताया है। यानी कि मास्क लगाया है तो 70 प्रतिशत से अधिक आप सुरक्षित हैं। बाकी उपाय भी कम नहीं। इधर मास्क की उपयोगिता डॉक्टरों के अलावा समाज के जागरूक लोग भी किसी न किसी तरह बताने में जुटे हैं। हल्की फुल्की हसी मजाक हो या अन्य तरीके लोग कोरोना से एक दूसरे को सुरक्षित रखना चाहते हैं। भला सभी काम सरकार या जिला प्रशासन करेगा क्या ? आखिर हमारी अक्कल दाढ़ कब आएगी। मरीज बढ़ रहे हैं साहब, संमझ लीजिये अभी नहीं तो फिर कभी नहीं। आज उनकी तो कल हमारी बारी। टेक केयर। मास्क ही सुरक्षा है। जरूर इस्तेमाल कीजिये। कैसा लगता है ये मत सोचिये लोग क्या कहेंगे। बल्कि ये सोचिये ये तब भी कुछ नहीं कहेंगे जब हम .......!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें