सागर। दमोह से सेमरा राहिल जा रहा बाइक सवार बाइक फिसल जाने से चोटिल हो गया। दुरकांची पुलिया के पास हुए हादसे की खबर मिलते ही राहिल से 108 लेकर ईएमटी द्वारका प्रसाद और पायलट संजय दुबे मौके पर पहुंचे। यहां घायल हरिचन्द गोंद 26 साल दर्द से कराह रहा था जिसे ले जाकर स्वास्थ्य केंद्र राहिल भर्ती कराया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें