शिवपुरी। कोविड-19 से सुरक्षा के लिये कर्मचारियों को आयुष औषधि के साथ मास्क का वितरण किया गया।
मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के सहयोग से कृषि अभियांत्रिकी विभाग एवं भूजल सर्वेक्षण विभाग के कर्मचारियों को आयुष औषधि एवं मास्क वितरित किए गए। कर्मचारियों को आयुष किट का वितरण सहायक यंत्री मनीष मिश्रा द्वारा किया गया। उन्होंने कर्मचारी संघ के प्रयास को सार्थक कदम बताते हुए आगे भी सहयोग हेतु आश्वस्त किया। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव अरविंद कुमार जैन ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सब इंजीनियर अंकित सेन, रामस्वरूप भार्गव, ओपी गुप्ता, एमएल श्रीवास्तव, संतोष वर्मा, अब्दुल रहमान, गजराज कुशवाह, मुस्ताक खान, प्रशांत, मनोज, महावीर, रति बाई, रेखा तोमर आदि ने सहभागिता की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें