भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की काफिले की गाड़ी वीआईपी रोड पर आपस में टकरा गई। 6 से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसा तब हुआ जब मुख्य मंत्री शिवराज का क़ाफ़िला वीआईपी रोड से गुजर रहा था। तभी अचानक मुख्य मंत्री ने गाड़ी रोकी। मुख्य मंत्री वीआईपी रोड स्थित पेड़ पौधों को देख रहे थे तभी अचानक क़ाफ़िला रुकने के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ का क़ाफ़िला भी पीछे ही चल रहा था जिसमें पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ के क़ाफ़िले का एक वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जबकि कुछ मीडिया कर्मियों के वाहन भी अचानक ब्रेक लगने के कारण आपस में टकरा गए। कुल मिलाकर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें