- उड़ता शिवपुरी को नशे से बचाने लिखा युवा नेता धेर्यवर्धन शर्मा ने गीत
-जानी मानी गायिका आकांक्षा गौड़ और जसजीत सिंह की आवाज में छा गया शानदार गीत
शिवपुरी। नगर के जानेमाने बीजेपी के युवा नेता धेर्यवर्धन शर्मा ने युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के लिये एक गीत लिखा है। इस गीत को नगर की जानीमानी भजन और फिल्मी गीतों की स्वर कोकिला आकांक्षा गौड़ ने अपनी आवाज दी है। उनके साथ नगर के ही एक अन्य कलाकार जसजीत सिंह ने भी आवाज देकर नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। खास बात ये है, की स्मेक के नशे से शिवपुरी में हुई 5 मौत और पुलिस की धरपकड़ में मिली स्मेक से इस पर अंकुश लगाने के प्रयास हुए लेकिन उड़ता शिवपुरी के नाम से हमारा शहर बदनाम हुआ। अब इसे नशा मुक्त करने के प्रयासों के बीच एक गीत खूब वायरल हो रहा है। आरम्भ में आकांक्षा की आवाज सुनाई देती है जो कहती हैं, 'माल है, क्या, ओ बेबी माल है, क्या...' जो इस गीत की जान हैं।
फिर जसजीत सिंह की आवाज में गीत शुरू होता है, 'ड्रग्स नशे की बात करी तो यारी तोड़ देंगे हम'। बता दे कि गुना ज़िला के फतेहगढ़ निवासी पंजाबी गायक जसजीत सिंह एवम ख्यात गायिका आकांक्षा गौड़ ने गीत गाया है। जबकि कर्णप्रिय कम्पोजिग शिवपुरी के नामचीन संगीतकार जोगेश शाक्य ने की है।
-
इस गीत का म्यूजिक से लेकर प्रस्तुति बेहद जानदार शानदार बन पड़ी है। आप भी इसका आनंद उठाइये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें