शिवपुरी। रेलवे ने कुछ और फुल रिजर्व्ड ट्रेनों को चलाने का एलान किया है। इस क्रम में शिवपुरी रेल पथ पर भी दो गाड़ियां दौड़ेंगी। इनमें से एक है ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस जो 26 नवम्बर से सप्ताह में 5 दिन चलेगी जबकि दूसरी साप्ताहिक ट्रेन ग्वालियर-पुणे एक्सप्रेस 28 नवम्बर से शुरू होने जा रही है। रेल यात्री रिजर्वेशन कराने के बाद ही इन दोनों ट्रेन में सफर कर सकेंगे।
टाइमिंग ये रहेगी
समय की बात करें तो ग्वालियर से चलकर भोपाल जाने वाली इंटरसिटी गवलियर से सुबह 6.20 पर चलेगी जो शिवपुरी 8.14 पर आएगी। भोपाल 2.40 पर पहुंचेगी। 3.20 पर भोपाल से चलकर रात 9.20 पर शिवपुरी आएगी।
-
ग्वालियर पुणे ट्रेन गवलियर से शाम 5.15 पर चलकर शिवपुरी 7.10 पर आएगी। पुणे से रात 12.30 पर चलकर अगली रात 10.44 पर शिवपुरी आएगी।
अधिक जानकारी के लिये मामा का धमाका डॉट कॉम के संलग्न टाइमिंग चार्ट को सहेज कर रखियेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें